Lucky Bisht Viral Video: नेपाल में बवाल के बीच वायरल हुआ लकी बिष्ट का वीडियो, एक महीने पहले कर दी थी तख्तापलट की भविष्यवाणी

Lucky Bisht Viral Video
source: Google

Lucky Bisht Viral Video: नेपाल में इन दिनों माहौल पूरी तरह से अशांत बना हुआ है। सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ जनरल Z यानी नई पीढ़ी ने जबरदस्त आंदोलन छेड़ दिया, जो धीरे-धीरे हिंसक हो गया। हालात इतने बिगड़े कि कई लोगों की जान चली गई और आखिरकार प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। इस पूरे राजनीतिक तूफान के बीच एक नाम अचानक से चर्चा में आ गया वो है लकी बिष्ट। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने तकरीबन एक महीने पहले ही नेपाल में सत्ता पलटने की भविष्यवाणी कर दी थी।

और पढ़ें: ‘मैं मोदी जी से प्रभावित हूं’: Sushila Karki ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने के संकेत दिए

लकी बिष्ट ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी- Lucky Bisht Viral Video

वायरल हो रहे इस वीडियो में लकी बिष्ट बड़े आत्मविश्वास के साथ कहते नजर आ रहे हैं, “आज 12 तारीख है, इसे नोट कर लीजिए। कुछ ही दिनों में नेपाल से जुड़ी एक बड़ी खबर आएगी कि वहां की सरकार गिर गई है।” उन्होंने आगे कहा था कि ये बात लोगों को चौंका सकती है, लेकिन इसे याद रखें, क्योंकि 10-15 दिन में यही खबर दोबारा सुर्खियों में होगी कि नेपाल की सरकार जो कुछ महीने पहले बनी थी, फिर से गिर गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anuj Thakuriya (@anuj_thakuriyaa)

नेपाल की मौजूदा स्थिति पर क्या बोले लकी बिष्ट?

वहीं, नेपाल में चल रही उथल-पुथल के बीच लकी बिष्ट ने एक इंटरव्यू में मौजूदा हालात पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन सिर्फ सोशल मीडिया बैन के खिलाफ नहीं है, बल्कि लोगों का गुस्सा लंबे समय से सरकार की नीतियों के खिलाफ था। उन्होंने पीएम केपी शर्मा ओली पर चीन की तरफ झुकाव रखने का आरोप लगाया और कहा कि नेपाल की सरकार अमेरिका के खिलाफ बयान दे रही है जबकि खुद चीन की गोद में बैठी है।

लकी बिष्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया बैन चीन के इशारे पर किया गया था, लेकिन नेपाल की जनता ने इस फैसले को नकार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे हालात की जिम्मेदारी किसी बाहरी देश पर नहीं, बल्कि खुद ओली सरकार पर है।

अब आगे क्या?

ओली के इस्तीफे के बाद नेपाल में फिलहाल अंतरिम सरकार बनाने की प्रक्रिया जारी है। वहीं दूसरी तरफ देश में इंटरनेट और अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर बहस तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग लकी बिष्ट के वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और इस बात पर चर्चा हो रही है कि क्या उन्होंने वाकई कोई खुफिया जानकारी के आधार पर यह दावा किया है।

आखिर कौन हैं लकी बिष्ट?

लकी बिष्ट खुद को पूर्व NSG कमांडो और RAW एजेंट बताते हैं। उनका दावा है कि उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में देश की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी के लिए काम करना शुरू कर दिया था। हालांकि उनका नाम विवादों में भी रहा है। साल 2011 में उन पर एक गैंगस्टर की हत्या का आरोप लगा और उन्हें जेल जाना पड़ा। लेकिन साल 2018 में सबूतों की कमी के चलते अदालत ने उन्हें बरी कर दिया।

हल्द्वानी (उत्तराखंड) के रहने वाले लकी बिष्ट अब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और स्क्रिप्ट राइटिंग का काम कर रहे हैं। वह बॉलीवुड के लिए कहानियां लिख चुके हैं।

और पढ़ें: Nepal New PM: Balen Shah ने मेयर बनकर ऐसा क्या किया कि अब जनता उन्हें नेपाल का अगला पीएम देखना चाहती है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here