New York News: अमेरिका में एक सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा पूछे गए एक सवाल ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। उन्होंने एक प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए पूछा कि क्या न्यूयॉर्क सिटी जैसे महंगे शहर में ₹1.32 करोड़ (यानी करीब $150,000) सालाना की सैलरी पर अच्छी जिंदगी जीना मुमकिन है? इस सवाल ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया खासकर तब, जब वो नौकरी पाने के लिए 8 महीने से संघर्ष कर रहे थे।
और पढ़ें: Jake Sullivan on Trump: भारत से रिश्तों के बदले पाकिस्तान से सौदा? ट्रंप पर जेक सुलिवन के गंभीर आरोप
2.82 करोड़ से सीधा 1.32 करोड़ पर आए- New York News
इस 30 वर्षीय इंजीनियर ने अपनी पोस्ट में बताया कि 2024 में उनकी $3.2 लाख (₹2.82 करोड़) की हाई-पेइंग रिमोट जॉब से छंटनी हो गई थी। तब से उन्होंने कई इंटरव्यू दिए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आठ साल के अनुभव के बावजूद उन्हें बार-बार रिजेक्शन झेलना पड़ा। आखिरकार उन्हें अब एक नॉन-टेक कंपनी से ऑफर मिला, लेकिन बड़ी कटौती के साथ – $150,000 की सैलरी और न्यूयॉर्क सिटी में जॉइन करने की शर्त।
कोई रिलोकेशन सपोर्ट नहीं
इंजीनियर ने खुलासा किया कि इस नई जॉब में उन्हें डलास से न्यूयॉर्क खुद के खर्चे पर शिफ्ट होना पड़ेगा। न कंपनी रिलोकेशन दे रही है और न ही ऑफर पर कोई बातचीत की गुंजाइश है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मेरे पास सिर्फ 3-4 महीने की सेविंग्स बची हैं और मैं इंटरव्यू की थकावट से बहुत परेशान हो चुका हूं। क्या न्यूयॉर्क में एक 30 साल के सिंगल व्यक्ति के लिए $150K में गुजारा मुमकिन है?”
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
उनकी यह पोस्ट वायरल हो गई और सैकड़ों प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कुछ लोगों ने कहा कि न्यूयॉर्क सिटी में किराया, टैक्स और रोजमर्रा के खर्च इतने ज्यादा हैं कि ₹1.32 करोड़ की सैलरी भी वहां हाथ में बचत नहीं छोड़ती। एक यूज़र ने लिखा, “डलास से न्यूयॉर्क जाना और सैलरी में 60% की कटौती लेना, असल में 80% की कमी जैसा लगेगा।”
दूसरों ने इसे व्यावहारिक कदम बताते हुए कहा कि यह ऑफर अस्थायी रूप से एक्सेप्ट करना चाहिए ताकि आय का स्रोत बना रहे और बेहतर अवसरों की तलाश जारी रखी जा सके। एक यूज़र ने लिखा, “अगर आप इसे स्थायी नहीं मानते तो इसे जॉब-होल्डिंग ऑप्शन की तरह देखें। इससे इनकम बनी रहेगी और मानसिक शांति भी।”
‘जिंदगी चलानी है या लाइफस्टाइल?’
बहस का सबसे दिलचस्प हिस्सा यह था कि कई लोगों ने इस पूरी बात को एक “लाइफस्टाइल बनाम जरूरत” के एंगल से देखा। कुछ ने कहा कि अगर आपका फोकस लाइफस्टाइल पर है जैसे मैनहट्टन में रहना, बार-बार बाहर खाना, ब्रांडेड शॉपिंग तो $150K भी कम पड़ सकता है। लेकिन अगर आप साधारण जीवनशैली अपनाते हैं तो यह सैलरी एक अच्छी शुरुआत हो सकती है।
