हमास के गिरफ्त में फंसी महिला का मजाक उड़ाकर बुरी तरह फंसा पिज्जा वाला, चला बुलडोजर!

woman caught by Hamas
Source- Google

इजराइल और फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध चला रहा है. इस युद्ध के जरिए जहाँ इज़रायली पीएम ने हमास को पूरी तरह खत्म करने की चेतावनी दी है. तो वहीं फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास भी जमकर युद्ध कर रहा है. जहाँ एक और युद्ध जारी है तो वहीं दूसरी ओर इजरायल सेना ने एक कारवाई की है और ये कारवाई बुलडोजर के जरिए एक पिज़्ज़ा वाले के शॉप पर की गयी है.

Also Read- इजरायल के साथ खड़ी हुई दुनिया, फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे खाड़ी देश, सऊदी अरब ने किया ‘हमास’ से किनारा. 

जानिए क्या था मामला 

ये मामला एक बुजुर्ग महिला के अगवा होने का है. दरअसल, इजराइल और फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जंग जारी है. इस जंग के दौरान जहाँ कई सारी विडियो में लोगों के मरने जंग के दौरान हुई परेशानी के विडियो सामने आए तो साथ ही हमास द्वारा अगवा करने के कई सारे फोटो और विडियो भी सोशल मीडिया पर आए हैं. वहीं इस बीच एक हमास के चुंगल में फंसी में एक बुजुर्ग महिला की तस्वीर सामने आई है जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी.

पिज़्ज़ा वाले ने उड़ाया बुजुर्ग महिला का मजाक 

वहीं इस तस्वीर का मजाक उड़ाते हुए एक पिज़्ज़ा वाले ने एक ऐड तैयार किया लेकिन ये मजाक पिज़्ज़ा वाले को भारी पड़ गया और इसके बाद इजराइली सेना ने पिज़्ज़ा वाले खिलाफ एक बड़ी कारवाई की है.

रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल होने पर इजरायल ने वेस्ट बैंक में उसका रेस्त्रां तोड़ दिया. इजराइली सेना ने बुलडोजर के जरिए पिज़्ज़ा वाले की दुकान पर कारवाई की है और उसका रेस्त्रां तोड़ दिया.

 जंग में मारे अभी तक 20 लाख लोग 

आपको बता दें, इजराइल और फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जारी जंग में आम लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जहाँ इस जंग के दौरान अभी तक बड़ी तादाद में जान-माल का नुकसान हुआ है तो वहीं इजरायल ने फिलिस्तीनियों को गाजा छोड़ने का आदेश दिया है जहाँ पर जंग जारी है. वहीं इस युद्ध को लेकर इजरायल का कहना है कि जल्द से जल्द वह अपनी जमीन को छोड़ दें. इस बीच हमास के अधिकारियों ने दावा किया कि गाजा शहर को छोड़कर जा रहे लोगों के काफिलों पर इजराइल की ओर से किए गए हवाई हमलों में 70 लोग मारे गए जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं.

हमास द्वारा शुरू की गयी इस जंग में जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल की ओर से लगातार बमबारी हो रही है और इस बमबारी में अभी तक 20 लाख की आबादी वाला गाजा इमारतों के कब्रिस्तान में बदला हुआ नजर आने लगा है। हर तरफ सिर्फ मलबा और धुआं नजर आ रहा है.

Also Read- अमेरिका ने एक या दो बार नहीं बल्कि 8 बार दूसरे देशों में घुसकर किया है अपने दुश्मनों का खात्मा, ये रही पूरी लिस्ट. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here