Russia Ukraine War Update: यूक्रेन ने रूस के भीतर जाकर 40 फाइटर जेट उड़ाए, ड्रोन से हुआ सर्जिकल अटैक, दुनिया में मचा हड़कंप

Russia Ukraine War Update
Source - google

Russia Ukraine War Update: 1 जून 2025 की सुबह वैश्विक इतिहास में एक नई सैन्य क्रांति की शुरुआत बन गई। यूक्रेन ने रूस के अंदर घुसकर एक ऐसा हमला किया, जिसकी कल्पना शायद किसी ने नहीं की थी। इरकुत्स्क क्षेत्र के बेलाया एयरबेस पर हुए इस ड्रोन हमले में रूस के 40 से अधिक फाइटर जेट्स नष्ट हो गए। इस हमले की तुलना 1941 के पर्ल हार्बर से की जा रही है—जहाँ जापान ने अमेरिका पर अचानक हमला किया था और अमेरिका द्वितीय विश्व युद्ध में कूद पड़ा था।

और पढ़ें: Chinese Weapons Against India: पाकिस्तान को चीन के हथियारों से भारी नुकसान, चीनी डिफेंस प्रवक्ता ने टाला जवाब, दी डिप्लोमेसी की सलाह!

जब वार्ता की बात चल रही थी, तब युद्ध का एलान हो गया- Russia Ukraine War Update

यह हमला ऐसे समय पर हुआ, जब यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता की तैयारी चल रही थी। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने खुद इस हमले की निगरानी की और उसी दिन ऐलान किया कि उनकी सरकार इस्तांबुल में शांति बैठक के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजेगी। लेकिन इससे कुछ ही घंटे पहले रूस के अंदर इतना गहरा हमला करके यूक्रेन ने रणनीतिक संदेश दे दिया कि वह अब आक्रामक मुद्रा में है।

कैसे हुआ हमला?

अमेरिकी पत्रकार मुर्तजा हुसैन के अनुसार, यूक्रेन ने इस ऑपरेशन में FPV (First Person View) ड्रोन का इस्तेमाल किया। ये ड्रोन रूसी सीमा के अंदर पहले से मौजूद ट्रकों से लॉन्च किए गए, जिनकी छतें हटाई गई थीं ताकि वे आसानी से ड्रोन लॉन्चिंग प्लेटफॉर्म बन सकें। ड्रोन इतने सटीक और तेज़ थे कि रूस को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

रूसी गवर्नर इगोर कोबज़ेवा ने हमले की पुष्टि की, लेकिन यह भी कहा कि नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, यह पहला मौका है जब यूक्रेनी ड्रोन रूस के इतने भीतर तक पहुंचे हैं, करीब 4,000 किलोमीटर दूर इरकुत्स्क तक।

एक साल से चल रही थी प्लानिंग

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट बताती है कि यह ऑपरेशन कोई अचानक लिया गया फैसला नहीं था, बल्कि इसकी योजना पिछले एक साल से चल रही थी। ड्रोन को कंटेनरों में छुपाकर रूस की सीमा में पहुंचाया गया। लॉजिस्टिक्स, समय, और संचालन को इस तरह अंजाम दिया गया कि सूचना का लीक होना लगभग असंभव था।

रूस का जवाब: सबसे बड़ा ड्रोन हमला

रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उन्होंने यूक्रेनी हमलों को नाकाम किया, लेकिन सैटेलाइट इमेज और स्वतंत्र मीडिया रिपोर्ट्स ने 40 से अधिक विमानों के नष्ट होने की पुष्टि की है। इसके जवाब में रूस ने 2 जून को यूक्रेन पर 472 ड्रोन छोड़े—जो 2022 से जारी युद्ध का अब तक का सबसे बड़ा जवाबी हमला माना जा रहा है।

अमेरिका को पहले से जानकारी?

Axios वेबसाइट की रिपोर्ट ने इस हमले को और भी संवेदनशील बना दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन ने हमले से पहले अमेरिका (ट्रंप प्रशासन) को इसकी जानकारी दी थी। अगर यह दावा सही है, तो यह मामला सिर्फ यूक्रेन-रूस के बीच नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और सुपरपावर की भूमिका तक पहुंच जाता है।

और पढ़ें: Ukraine Drone attack Russia: ड्रोन हमले ने बदली रूस-यूक्रेन युद्ध की तस्वीर, पुतिन की रणनीति पर सस्पेंस, तीसरे विश्व युद्ध का खतरा बढ़ा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here