Sydney Bondi Beach Attack: GV होटल में 27 दिन तक रुके आतंकी पिता-पुत्र, दावाओ में फैली सनसनी

Sydney Bondi Beach Attack
Source: Google

Sydney Bondi Beach Attack: दक्षिणी फिलीपींस के दावाओ शहर में स्थित GV होटल पिछले महीने आतंकवाद से जुड़े एक पिता-पुत्र के ठिकाने के रूप में सामने आया। ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी साजिद और नवीद अकरम ने इस होटल के कमरे नंबर 315 में 27 दिनों तक ठहरकर शहर में रहस्यपूर्ण गतिविधियां कीं। होटल के कर्मचारियों ने बताया कि पिता और बेटा हमेशा होटल के अपने कमरे से बाहर सिर्फ एक-दो घंटे के लिए ही निकलते थे और हमेशा एक साथ लौटते थे।

और पढ़ें: Bondi Beach shooting Video: आतंकी से भिड़ा निहत्था शख्स, बच गईं कई जानें, अब सामने आई ‘हीरो’ की पहचान

कमरे की छोटी-सी दुनिया (Sydney Bondi Beach Attack)

होटल के स्टाफ जेनेलिन सेसन ने बताया कि कमरे में दो पतले-पतले बिस्तर थे। बमुश्किल एक व्यक्ति सो सकता था। पिता और पुत्र के बिस्तर बिल्कुल पास-पास थे। होटल के कर्मचारी कहते हैं कि इस दौरान उन्होंने कभी उन्हें शहर में घूमते हुए नहीं देखा, हर रोज वे होटल से जाते और वापस लौटते।

सेसन ने स्थानीय मीडिया को बताया, “शुरुआत में उन्होंने एक हफ्ते के लिए बुकिंग की थी, लेकिन बाद में इसे तीन बार बढ़ाया गया। उनके पास केवल एक बड़ा सामान और एक बैकपैक था। पेमेंट उन्होंने कैश में किया। हमारी नजर में शायद यह किसी बिज़नेस यात्रा का हिस्सा था।”

रुकने की शर्तें और मोबाइल इस्तेमाल

नवीद अकरम ने होटल में फिलीपींस का फोन नंबर इस्तेमाल कर रजिस्टर किया था। इसका मतलब यह है कि दोनों ने लोकल सिम का इस्तेमाल किया। होटल स्टाफ के अनुसार, आतंकी स्टाफ से ज्यादा बातचीत नहीं करते थे, उनके कमरे में कोई विज़िटर नहीं आया। कमरे में जॉलीबी फास्ट फूड की रैपिंग मिली।

GV होटल के कमरे केवल $22 प्रति रात में बुक किए जा सकते हैं। होटल शहर के बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट के पास है और यह इलाके में आतंकवादी गतिविधियों के लिए जाना जाता है।

ट्रेनिंग के कोई सबूत नहीं

फिलीपींस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एडुआर्डो एनो ने स्पष्ट किया कि होटल में रुकने की अवधि इतनी नहीं थी कि कोई व्यवस्थित आतंकवादी ट्रेनिंग हो सके। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने नरसंहार के बाद अकरम की कार में इस्लामिक स्टेट के झंडे पाए। लेकिन फिलीपींस के अधिकारियों का कहना है कि देश में रहते हुए उनके ट्रेनिंग लेने के सबूत नहीं मिले।

एनो ने कहा, “सिर्फ मुलाकात या कम समय की मौजूदगी से ट्रेनिंग का आरोप साबित नहीं होता। 2017 से यहां ISIS द्वारा कोई ट्रेनिंग के सबूत नहीं मिले हैं।”

होटल की सुरक्षा और सीसीटीवी

होटल के पास CCTV रिकॉर्डिंग क्षमता केवल एक हफ्ते की थी। अतः पूरा 27 दिनों का फुटेज उपलब्ध नहीं था। हालांकि मिलिट्री अफसरों ने होटल का कंप्यूटर हार्ड ड्राइव ले लिया। होटल कर्मचारी सेसन ने कहा, “वे बाहर एक-दो घंटे के लिए ही जाते थे। हमें कभी शक नहीं हुआ, इसलिए सामान्य अतिथि की तरह ही व्यवहार किया।”

बॉन्डी अटैक और हमले का ताजा अपडेट

14 दिसंबर 2025 को बॉन्डी बीच पर हनुक्का समारोह के दौरान हुए आतंकवादी हमले में 15 निर्दोष लोग मारे गए। इस हमले में साजिद अकरम मारा गया, जबकि उसका बेटा नवीद गंभीर रूप से घायल हुआ। नवीद का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

और पढ़ें: Spanish Woman Fired: समय से पहले दफ्तर पहुंचना पड़ा भारी, स्पेन में ‘ज्यादा पंक्चुअल’ होना बना नौकरी जाने की वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here