Taliban Pakistan news: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। जहां एक ओर सीमा पर संघर्ष और हवाई हमलों ने हालात को गंभीर बना दिया है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने इस पूरे मामले में भारत पर सीधा आरोप लगाकर हलचल मचा दी है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि अफगानिस्तान, भारत के इशारे पर “प्रॉक्सी वॉर” लड़ रहा है। हालांकि भारत सरकार की तरफ से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
और पढ़ें: Russian Oil Payment: भारत से चीनी करेंसी में मिल रहा है पैसा, रूसी तेल को लेकर डिप्टी पीएम का बयान
पाकिस्तान का आरोप: अफगानिस्तान को चला रहा है भारत? Taliban Pakistan news
ख्वाजा आसिफ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “अफगानिस्तान के फैसले अब काबुल में नहीं, बल्कि दिल्ली में लिए जा रहे हैं।” उन्होंने यह भी दावा किया कि तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी का हालिया भारत दौरा, जिसमें उन्होंने 6 दिन बिताए, इसी रणनीति का हिस्सा था। पाकिस्तान का कहना है कि इस दौरे में अफगानिस्तान और भारत के बीच कुछ अहम ‘सुरक्षा संबंधी प्लान’ बने हैं, जिनका असर अब पाकिस्तान महसूस कर रहा है।
अफगान सीमा पर संघर्ष और भारत-पाक तनाव
इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हुई, जिसमें कई जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तानी सीमा में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस ऑपरेशन के बाद दोनों देशों के बीच चार दिनों तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।
इन घटनाओं के बीच अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर भी हिंसा बढ़ गई। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि उन्होंने कंधार और काबुल में तालिबान के प्रमुख ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं, जिनमें दर्जनों आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई है।
48 घंटे का संघर्ष विराम, लेकिन हालात तनावपूर्ण
सीमा पर बिगड़ते हालात को देखते हुए, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे का अस्थायी संघर्ष विराम घोषित किया गया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के मुताबिक, यह फैसला तालिबान के अनुरोध पर हुआ है और यह बुधवार शाम 6 बजे से लागू हुआ है। वहीं अफगान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि यह सीजफायर पाकिस्तान के आग्रह पर शुरू हुआ और यह शाम 5:30 बजे से लागू माना जा रहा है।
अफगानिस्तान ने अपनी सेनाओं को संघर्ष विराम का पालन करने का आदेश दिया है, लेकिन साथ में यह भी कहा है कि अगर कोई उकसावे की कार्रवाई हुई तो उसका जवाब दिया जाएगा।
पाकिस्तानी सेना का दावा
पीटीवी न्यूज के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने हाल ही में कंधार में तालिबान के दो बड़े ठिकानों – बटालियन संख्या 4 और बॉर्डर ब्रिगेड संख्या 6 – को नष्ट करने का दावा किया है। पाकिस्तान का कहना है कि इन हमलों में दर्जनों अफगान और विदेशी आतंकवादी मारे गए हैं। इसके अलावा सीमा पर हुई झड़पों में 40 से ज्यादा आतंकी मारे जाने और 15-20 के घायल होने की बात भी सेना ने कही है।