US Detention centre: सिखों की पगड़ियां कचरे में, ठंड में पतली चादर और अधपका खाना….अमेरिका में भारतीयों के साथ अमानवीय बर्ताव

US Detention centre
source: google

US Detention centre: पंजाब के होशियारपुर जिले के 21 वर्षीय युवक दविंदर सिंह के लिए अमेरिका जाने का सपना एक डरावना अनुभव बन गया। अवैध इमिग्रेशन के जरिए US Border पार करने की कोशिश में उन्हें अमेरिकी सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद US Detention Center में उनके साथ जो अमानवीय व्यवहार हुआ, उसे याद कर आज भी दविंदर सिंह सिहर उठते हैं।

और पढ़ें: Indian deportation Video: हथकड़ी और जंजीरों में जकड़े गए भारतीय प्रवासी… व्हाइट हाउस ने जारी किया जबरन डिपोर्टेशन का Video

ठंड में पतली चादर, अधपका खाना और अपमान का सामना- US Detention center

दविंदर सिंह को 18 दिन तक US Detention Center में रहना पड़ा, जहां उन्होंने मानसिक और शारीरिक यातना का सामना किया। उन्हें वहां की कड़ाके की ठंड में केवल एक पतली चादर दी गई, जो ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त नहीं थी। उन्होंने कई बार अधिकारियों से उचित कपड़ों की मांग की, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी। खाने के नाम पर उन्हें केवल जूस, चिप्स, अधपकी ब्रेड, अधपके चावल, स्वीट कॉर्न और खीरा दिया जाता था। शाकाहारी होने के कारण वह बीफ नहीं खा सकते थे, जिससे खाने की समस्या और बढ़ गई। अधपका और स्वादहीन भोजन उन्हें भूखा रहने पर मजबूर करता था। 18 दिनों तक एक ही कपड़े पहनने के कारण उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा। मानसिक यातना और शारीरिक असुविधा ने उनकी हालत को और खराब कर दिया।

US Detention centre
source: google

सिख पगड़ी का अपमान: धार्मिक आस्था को ठेस

दविंदर सिंह ने बताया कि US Border Patrol द्वारा सिखों की पगड़ी (Turban) को कचरे में फेंका गया। सिखों की पगड़ियों को कूड़ेदान में डालना उनकी धार्मिक आस्था का अपमान था। दविंदर और अन्य सिख बंदियों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात नहीं मानी। यह घटना उनके मानसिक आघात को और गहरा कर गई। उन्होंने कहा, “हमारी धार्मिक पहचान को इस तरह अपमानित होते देखना बहुत दर्दनाक था।”

40 लाख खर्च, फिर भी अमेरिका का सपना रह गया अधूरा

दविंदर सिंह के परिवार ने 40 लाख रुपये खर्च कर उन्हें अमेरिका भेजा था, लेकिन अवैध इमिग्रेशन के चलते उनका सपना अधूरा रह गया। US Authorities ने उन्हें गिरफ्तार कर अमेरिकी सैन्य विमान (Military Aircraft) से भारत डिपोर्ट कर दिया। अमेरिका से लौटने के बाद दविंदर सिंह ने कहा कि अब वह अपने पिता के इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप में काम करेंगे और यहीं अपने भविष्य की योजना बनाएंगे। उन्होंने कहा, “अमेरिका जाने का सपना था, लेकिन जो झेला, वो किसी बुरे सपने से कम नहीं था।”

US Detention centre
source: google

Donald Trump की सख्त इमिग्रेशन नीति और भारतीयों की वापसी

Donald Trump की अवैध इमिग्रेशन (Illegal Immigration) पर सख्त नीति के चलते दविंदर सिंह जैसे कई भारतीयों को अमेरिका से डिपोर्ट किया जा रहा है। अब तक तीन बैच में भारतीयों को डिपोर्ट किया जा चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में सवा सात लाख के आसपास भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं। ट्रम्प प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार कर वापस भेजने की नीति को कड़ा बना दिया है। अवैध प्रवासियों की तीन खेप भारत वापस आ चुकी है और अभी भी अमेरिका लगातार अवैध प्रवासियों को वापस भेज रहा है।

और पढ़ें: Shahzadi Khan death sentence in UAE: अबू धाबी जेल में बंद शहजादी की फांसी की खबर से मचा हड़कंप, सच्चाई जानने को बेचैन परिवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here