US Jewish Museum Firing: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एक गंभीर और चिंताजनक घटना हुई है, जहां इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना वॉशिंगटन के कैपिटल यहूदी म्यूजियम (Capital Jewish Museum) के बाहर हुई, जहां एक यहूदी कार्यक्रम चल रहा था। इस म्यूजियम में अमेरिकी यहूदी समिति (American Jewish Committee) की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
घटना का विवरण और संदिग्ध की गिरफ्तारी– US Jewish Museum Firing
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने गिरफ्तारी से पहले ‘Free Palestine’ के नारे लगाए थे। वॉशिंगटन पुलिस प्रमुख पामेला स्मिथ ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों पीड़ित म्यूजियम के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बाहर निकल रहे थे, तभी उन्हें गोली मारी गई। पुलिस का मानना है कि हमले को एक ही व्यक्ति ने अंजाम दिया, जो अब हिरासत में है।
म्यूजियम के बाहर हमलावर को चहलकदमी करते देखा गया था। जैसे ही लोग बाहर निकले, उसने हैंडगन निकाला और दो कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद वह म्यूजियम के अंदर गया, जहां सुरक्षा कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया।
अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं
इस दर्दनाक घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यहूदी विरोधी हिंसा को अब रोकना होगा। ट्रंप ने कहा, “अमेरिका में नफरत और कट्टरपंथ की कोई जगह नहीं है। हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।”
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे “कायरतापूर्ण यहूदी विरोधी हिंसा” बताया और कहा कि वे इस हमले के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
We condemn in the strongest possible terms the murder of two staff members from the Embassy of Israel in Washington, DC. Our prayers are with their loved ones.
This was a brazen act of cowardly, antisemitic violence. Make no mistake: we will track down those responsible and…
— Secretary Marco Rubio (@SecRubio) May 22, 2025
वहीं, वॉशिंगटन में इजरायली दूतावास के प्रवक्ता टैल नइम कोहेन ने कहा कि मारे गए दोनों कर्मचारी एक यहूदी कार्यक्रम में शामिल थे। उन्होंने स्थानीय और संघीय प्रशासन पर भरोसा जताया कि वे हमलावर को पकड़ेंगे और यहूदी समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
जांच में जुटी एजेंसियां
एफबीआई की ज्वॉइंट टेररिज्म टास्कफोर्स इस घटना की जांच कर रही है। होमलैंड सिक्योरिटी मंत्री क्रिस्टी नोएम ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और जैसे ही नई जानकारी मिलेगी, वह साझा की जाएगी। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का आश्वासन दिया।
Two Israeli Embassy staff were senselessly killed tonight near the Jewish Museum in Washington DC. We are actively investigating and working to get more information to share. Please pray for the families of the victims.
We will bring this depraved perpetrator to justice.
— Secretary Kristi Noem (@Sec_Noem) May 22, 2025
एफबीआई निदेशक काश पटेल ने भी कहा कि उनकी टीम वॉशिंगटन पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने जनता से पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करने की अपील की।
My team and I have been briefed on the shooting tonight in downtown DC outside the Capital Jewish Museum and near our Washington Field Office. While we’re working with MPD to respond and learn more, in the immediate, please pray for the victims and their families. We will keep…
— FBI Director Kash Patel (@FBIDirectorKash) May 22, 2025
संयुक्त राष्ट्र और इजरायली प्रतिक्रिया
संयुक्त राष्ट्र में इजरायली राजदूत डैनी डैनन ने इस हमले को यहूदियों के खिलाफ एक आतंकवादी कार्रवाई करार दिया। उन्होंने घटना को विश्वभर में बढ़ते यहूदी विरोधी रुझानों के संदर्भ में गंभीर बताया।
The fatal shooting that took place outside the event that took place at the Jewish Museum in Washington, D.C. is a depraved act of anti-Semitic terrorism. Harming the Jewish community is crossing a red line. We are confident that the US authorities will take strong action against… pic.twitter.com/mVyXHjGyxU
— Danny Danon 🇮🇱 דני דנון (@dannydanon) May 22, 2025