Warren Buffett Successor: दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट ने 94 साल की उम्र में अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ के तौर पर बफेट की इस घोषणा ने निवेश जगत को चौंका दिया। बफेट ने अपने रिटायरमेंट के बाद कंपनी के सीईओ के रूप में ग्रेग एबेल को चुना है, जो 2025 के अंत तक बर्कशायर हैथवे की कमान संभालेंगे। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं ग्रेग एबेल, जो अब वॉरेन बफेट की जगह लेंगे।
वॉरेन बफेट का योगदान और ऐतिहासिक सफर- Warren Buffett Successor
बर्कशायर हैथवे की स्थापना एक कपड़ा कंपनी के रूप में हुई थी, लेकिन वॉरेन बफेट के नेतृत्व में यह कंपनी एक विशाल व्यापार साम्राज्य में बदल गई। आज बर्कशायर हैथवे का कारोबार रेललाइन, बीमा, कपड़े, निर्माण, ऊर्जा और आइसक्रीम बनाने वाली कंपनियों से लेकर और भी कई क्षेत्रों में फैला हुआ है। वॉरेन बफेट ने कंपनी को 1.6 ट्रिलियन डॉलर के समूह में तब्दील किया और इसे एक विश्वसनीय और प्रभावशाली ब्रांड बनाया। शनिवार को बफेट ने बर्कशायर हैथवे की सालाना बैठक में अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया और 40,000 शेयरहोल्डर्स को चौंका दिया। इस दौरान उन्होंने ग्रेग एबेल की जमकर तारीफ की और उन्हें कंपनी की नई दिशा देने के लिए पूरी तरह तैयार बताया।
ग्रेग एबेल का करियर और संघर्ष
ग्रेग एबेल का करियर बेहद दिलचस्प और प्रेरणादायक रहा है। 1 जून 1962 को कनाडा के एडमॉन्टन, अल्बर्टा में जन्मे ग्रेग ने एक मजदूर वर्ग के परिवार में अपना बचपन बिताया। वह अपनी किशोरावस्था में कई मजदूरी वाले काम करते थे, जैसे कि बेकार पड़ी बोतलों को साफ करना और अग्निशामक यंत्र भरना। ग्रेग ने एक वीडियो में बताया था कि उनका परिवार कभी रोजगार में था, तो कभी नहीं, और उनका जीवन कठिनाइयों से भरा था, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत से खुद को और अपने परिवार को आगे बढ़ाया।
ग्रेग एबेल ने 1984 में अल्बर्टा विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया और फिर कैलएनर्जी नामक ऊर्जा कंपनी से जुड़ गए। 1992 में, वह बर्कशायर हैथवे से जुड़ गए और 2008 में मिडअमेरिकन एनर्जी के सीईओ बने। 2018 में, उन्हें बर्कशायर में उपाध्यक्ष बनाया गया और 2021 में वॉरेन बफेट ने उन्हें कंपनी के अगले सीईओ के रूप में नामित किया।
वॉरेन बफेट का विश्वास और ग्रेग एबेल की गुणवत्ता
वॉरेन बफेट ने हमेशा ग्रेग एबेल के बारे में कहा कि वह एक होशियार व्यक्ति हैं, जो कभी भी कोई बेवकूफी भरी हरकत नहीं करते। बफेट ने एक बार कहा था, “इस दुनिया में कई होशियार लोग हैं, लेकिन उनमें से कुछ बेवकूफी भरी हरकतें करते हैं। ग्रेग में वह गुणवत्ता है जो उसे कभी भी गलत कदम नहीं उठाने देती।” ग्रेग एबेल के साथ काम करने वाले लोग बताते हैं कि उनमें बफेट की झलक दिखाई देती है। बफेट ने 21 मई को एक बैठक के दौरान शेयरहोल्डर्स से कहा कि वह बर्कशायर का हिस्सा बनकर खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
ग्रेग एबेल की नेटवर्थ और हॉकी प्रेम
ग्रेग एबेल की कुल संपत्ति लगभग 1 अरब डॉलर (8,457 करोड़ रुपये से ज्यादा) आंकी जाती है। इसके अलावा, वह हॉकी के दीवाने हैं और अपने बेटे की हॉकी टीम के कोच भी हैं। उनकी यह विशेषता उन्हें एक जमीनी स्तर का व्यक्ति बनाती है, जो अपने परिवार और काम के प्रति पूरी तरह समर्पित है।