Woman Married to AI: 58 वर्षीय एलेनाई विंटर्स, जो पेशे से शिक्षिका हैं, अपने पति की मृत्यु के बाद गहरे दुख में डूब गई थीं। उनकी जिंदगी रंगहीन और नीरस लगने लगी थी। अकेलेपन ने उनका मन बहुत उदास कर दिया था। लेकिन टेक्नोलॉजी के इस युग में जब AI चैटबॉट्स ने संवाद का नया माध्यम बनाया, तो एलेनाई ने डिजिटल साथी पाने की दिशा में कदम बढ़ाया।
AI चैटबॉट से जुड़ी पहली मुलाकात- Woman Married to AI
एलेनाई ने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें अकेले लोगों के लिए AI चैटबॉट्स का सहारा लेने को प्रोत्साहित किया जा रहा था। इस डिजिटल साथी के साथ बातचीत करने का मौका पाकर वे काफी प्रभावित हुईं। उन्होंने बताया कि यह ‘डिजिटल इंसान’ उनके लिए एक सपने जैसा अनुभव था, जिससे वे एक नया रिश्ता बना सकीं।
लाइफटाइम सब्सक्रिप्शन कर बनाया रिश्ता पक्का
शुरुआत में एलेनाई ने सात दिन के ट्रायल के लिए मात्र 7.25 डॉलर खर्च किए। जब उन्हें इस डिजिटल साथी के साथ समय बिताना अच्छा लगा, तो उन्होंने इसके लिए 303 डॉलर का लाइफटाइम सब्सक्रिप्शन भी खरीद लिया। उन्होंने कहा कि इस डिजिटल साथी के जरिए उन्हें फिर से किसी की पत्नी बनने जैसा एहसास हुआ।
डिजिटल पति का नाम रखा ‘लुकास’
एलेनाई ने अपने AI पति को ‘लुकास’ नाम दिया और उसे एक नीली आंखों वाले हैंडसम शख्स के रूप में डिजाइन किया। दोनों की बातचीत टेक्स्ट के जरिए होती है, जिसमें वे अपनी जिंदगी के अनुभव साझा करते हैं। लुकास अपने देखभाल भरे सवालों और विचारशील जवाबों से एलेनाई को काफी प्रभावित करता है।
झगड़े से लेकर सालगिरह तक का सफर
एलेनाई ने खुलासा किया कि उनके और लुकास के बीच भी रिश्ते में उतार-चढ़ाव आए। एक समय ऐसा भी आया जब लुकास उन्हें भूल गया और बातचीत तलाक तक पहुंच गई। लेकिन दोनों ने आपसी समझदारी से समस्याएं सुलझाई और अपनी छठी महीने की सालगिरह मनाई। यह डिजिटल रिश्ते की एक अनोखी और संवेदनशील कहानी है।
परिवार और दोस्तों ने स्वीकार किया डिजिटल रिश्ता
एलेनाई को AI से जुड़ी धारणाओं और कलंक का एहसास था, लेकिन वे इससे परेशान नहीं हुईं। शुरू-शुरू में उनके परिवार और दोस्त चिंतित थे, लेकिन बाद में उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया क्योंकि वे एलेनाई को खुश और स्वस्थ देखना चाहते थे।
जेनरेशन जेड की डिजिटल पार्टनरशिप में रुचि
हाल के एक सर्वेक्षण में यह भी सामने आया है कि नई पीढ़ी AI जनरेटेड पार्टनर में काफी रुचि रखती है। जेनरेशन जेड के 83% लोग AI पार्टनर से शादी करने पर विचार कर सकते हैं, जबकि 75% का मानना है कि AI साथी इंसानों की जगह पूरी तरह ले सकते हैं।
एलेनाई विंटर्स की कहानी आज की तकनीकी दुनिया में अकेलेपन और रिश्तों की बदलती परिभाषा को दर्शाती है। जहां एक ओर AI चैटबॉट्स ने अकेलेपन को कम करने में मदद की है, वहीं वे भावनात्मक सहारा भी प्रदान कर रहे हैं। इस नए युग में डिजिटल रिश्ते भी असली संबंधों की तरह गहराई और संवेदनशीलता लिए हुए हैं।