World Best Air Defense System: हाल ही में जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया, जिससे पाकिस्तान में बौखलाहट फैल गई। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन हमला शुरू कर दिया, लेकिन भारत ने इसके भी मुंहतोड़ जवाब दिया। दो दिनों तक चले इस तनाव के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू किया गया, लेकिन पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों बाद इसका उल्लंघन कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की गई। इन दो दिनों के दौरान भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने अभेद्य सुरक्षा कवच का काम किया, जो पूरी तरह से पाकिस्तान के हमलों को नाकाम करने में सफल रहा।
इस बीच, यह सवाल भी उठता है कि भारत के पास कौन से बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम हैं, जिनका इस्तेमाल पाकिस्तान के हमलों से बचने के लिए किया गया है। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
डेविड्स स्लिंग एयर डिफेंस सिस्टम- World Best Air Defense System
डेविड्स स्लिंग एयर डिफेंस सिस्टम इजराइल द्वारा विकसित किया गया एक अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणाली है। यह प्रणाली इजराइल और अमेरिका के सहयोग से बनाई गई है। इस सिस्टम की खासियत यह है कि यह मीडियम रेंज के रॉकेट, बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज मिसाइलों को 300 किलोमीटर तक मार गिराने की क्षमता रखता है। इसकी स्टनर मिसाइल इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल और इन्फ्रारेड सीकर का इस्तेमाल करती है, जो असली और नकली हथियारों के बीच अंतर कर सकती है। इस सिस्टम की रेंज 7.5 मैक है, जिससे यह हवा में किसी भी खतरे को पहचानकर उसे नष्ट कर सकता है। इजराइल ने इस प्रणाली को 2017 में तैनात किया था, और इसे अब तक कई देशों द्वारा अपनाया जा चुका है।
इजराइली आयरन डोम
इजराइल के आयरन डोम का जिक्र किए बिना एयर डिफेंस पर चर्चा अधूरी रहती है। आयरन डोम एक बेहतरीन वायु रक्षा प्रणाली है, जिसे इजराइल ने 2011 में तैनात किया था। यह सिस्टम कम दूरी के रॉकेट और तोप के गोलों को 90 फीसदी तक रोकने की क्षमता रखता है। आयरन डोम में ELM-2084 राडार और तामिर मिसाइलों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे यह अत्यधिक सटीकता के साथ दुश्मन की मिसाइलों को हवा में नष्ट कर सकता है। इस सिस्टम की क्षमता इतनी प्रभावी है कि अमेरिका और रोमानिया जैसे देशों ने इसे अपनी सुरक्षा के लिए खरीदा है।
अमेरिकी डिफेंस सिस्टम – थाड (THAAD)
अमेरिका का टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) भी एक अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणाली है। यह सिस्टम बैलिस्टिक मिसाइलों को लास्ट स्टेज तक रोकने में सक्षम है और इसमें हिट-टूट-किल टेक्निक का इस्तेमाल किया जाता है। THAAD को लॉकहीड मार्टिन द्वारा बनाया गया है और यह 150 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ने वाली मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम है। इसका रेंज 200 किलोमीटर है और इसमें लगा रडार सिस्टम 1000 किलोमीटर दूर से ही खतरे का पता लगाने की क्षमता रखता है। अमेरिका ने इस सिस्टम को साउथ कोरिया और UAE में तैनात किया है, और इसका परीक्षण भी 100 प्रतिशत सफल रहा है।
भारत का एयर डिफेंस सिस्टम
भारत ने भी अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कई बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम अपनाए हैं। भारत के पास S-400 और आयरन डोम जैसे अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम हैं, जो किसी भी प्रकार के हवाई हमलों को नाकाम करने में सक्षम हैं। S-400 प्रणाली, जो रूस से खरीदी गई है, 400 किलोमीटर तक के इलाके में आने वाली मिसाइलों को नष्ट कर सकती है, जबकि आयरन डोम की मदद से भारत ने छोटे रॉकेटों और मिसाइलों को रोकने में सफलता प्राप्त की है।