टोक्यो। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने टोक्यो ओलंपिक 2020 की तैयारियों के लिए निर्धारित बजट में 2 अरब डॉलर की कटौती कर दी है। आईओसी के उपाध्यक्ष जॉन कोट्स ने बजट में कटौती पर खुशी जताई है। टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने कहा कि उन्होंने खेलों के लिए बड़ी कटौती की है और वो आगे भी बजट में कमी करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।
बता दें कि पिछले साल सितंबर में टोक्यो शहर की सरकार ने ओलंपिक आयोजकों को बजट के 30 ख़रब येन तक पहुंचने की चेतावनी दी थी। ये साल 2013 में जापान के मेजबानी जीतने के समय निर्धारित बजट से चार गुना अधिक है जिसने आईओसी को चिंता में डाल दिया था।
वैश्विक संस्था ने टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों को बजट में कमी करने के लिए कहा था। पिछले महीने आयोजकों ने नए जारी आंकड़ों में बताया कि उन्होंने बजट में आकस्मिक व्यय सहित कुल प्रस्तावित बजट को 18 हजार करोड़ येन से कम करके अब 16 हजार करोड़ येन तक कर दिया है।
आईओसी उपाध्यक्ष कोट्स ने कहा कि हम ये जानकर खुश हैं कि संशोधित बजट में करीब दो अरब डॉलर बचाए जा रहे हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम इस काम को यहीं रोक दें। हम आगे भी बजट कम करने के लिए प्रयास जारी रखेंगे क्योंकि करदाताओं के पैसे को बचाना हमारी प्राथमिकता है।
बता दें कि 2020 का ओलंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच जापान के टोक्यो शहर में होना है। इसमें क्रिकेट को छोड़कर लगभग सभी खेलों को तरजीह दी गई है। इस बार आईओसी ने 5 नए खेलों को भी ओलंपिक में शामिल करने की मंजूरी दी है। जिसमें स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल और कराटे शामिल हैं। आईओसी ने कहा कि इसमें 18 नई प्रतियोगिताएं होंगी और 474 नए एथलीटों को ओलंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।