कोलंबो। IPL-10 अभी शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले ही इससे हटने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी होती जा रही है जिसमें एक और नाम श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज का भी जुड़ सकता है जिनके ट्वंटी 20 लीग के शुरू होने तक फिट होने की संभावना नहीं है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मैनेजर असांका गुरूसिन्हा ने पुष्टि की है कि मैथ्यूज फिट नहीं हैं और वह अगले सप्ताह बंगलादेश के खिलाफ ट्वंटी 20 मैच भी नहीं खेल पाएंगे । उनके पांच अप्रैल से शुरू होने जा रहे IPL-10 टूर्नामेंट तक भी फिट होने की उम्मीद नहीं है।
मैथ्यूज हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्वंटी 20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाये थे। उनके आईपीएल तक ठीक होने की उम्मीद थी, लेकिन पिंडली में खिंचाव के बाद अब उनकी वापसी फिर से टल गयी है। गुरूसिन्हा ने कहा“ इस समय तो मैं कह सकता हूं कि एंजेलो ट्वंटी 20 नहीं खेल सकते हैं। मुझे यकीन है कि उनकी चोट के कारण वह IPL-10 में भी नहीं खेल सकेंगे क्योंकि उनके फिजियो और ट्रेनर से उन्हें अभी हरी झंडी नहीं मिली है। उन्हें खेलने के लिये 100 फीसदी ठीक होने की जरूरत है।”
IPL-10 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी मैथ्यूज को टीम के साथ अपना पहला मैच आठ अप्रैल को खेलना था। लेकिन उनकी मौजूदा स्थिति को देखते हुये श्रीलंकाई बोर्ड उन्हें फिलहाल रिलीज नहीं कर सकता है क्योंकि राष्ट्रीय टीम के लिये उनका जून तक चैंपियंस ट्राफी के लिये स्वस्थ होना जरूरी है। ऐसे में संभावना है कि वह IPL-10 से बाहर रह सकते हैं। टीम मैनेजर ने भी कहा कि इंग्लैंड दौरे से पहले वह मैथ्यूज को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।
यदि मैथ्यूज IPL-10 से हटते हैं तो उनका नाम रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, लोकेश राहुल, उमेश यादव, जेपी डुमिनी, क्विंटन डी काक, मिशेल मार्श और मार्टिन गुप्तिल जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएगा जो चोट के कारण आईपीएल 10 से हट चुके हैं।