आईपीएल में दिल्ली की खराब परफॉर्मेंस जारी है। टीम में अबतक 6 मैच खेले है और उनमें से केवल 1 मैच में ही जीत दर्ज की है। जबकि बाकी 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अब गौतम गंभीर ने दिल्ली की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। उनके जगह अब श्रेयस अय्यर दिल्ली की कप्तानी संभालेंगे। शुक्रवार को कोलकाता नाइट रायडर्स के विरुध होने वाले मैच में दिल्ली की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
गौरतलब है कि इस साल गौतम गंभीर के दिल्ली के कप्तान बनने के बाद ये उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार दिल्ली की टीम आईपीएल 11 में बेहतरीन परफॉर्मेंस करेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ टीम ने अबतक के खेले गए मैचों में केवल एक मैच में ही जीत दर्ज की है। गंभीर ने इस हार की जिम्मेवारी लेते हुए कप्तानी का पद भार छोड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि यह फैसला मेरा है। कप्तान होने के नाते मैंने टीम के लिए ज्यादा योगदान नहीं दिया है। लिहाजा कप्तान होन के नाते मैं इसकी जिम्मेवारी लेता हूं। मुझे लगता है कि यह सही समय है।
बता दें इस बार के आईपीएल में गंभीर का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है। उन्होंने अबतक खेले गए 6 मैचों की 5 पारियों में 17 रन की औसत से केवल 85 रन ही बना पाए है। जबकि श्रेयर अय्यर का परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन रहा है। उन्होंने अबतक खेले गए मैच में 37.27 के औसत से 151 रन बनाए है। जिसमें दो अर्थशतक शामिल है। अय्यर का बेस्ट स्कोर 57 है।
बात दें कि इससे पहले गौतम गंभीर ने आईपीएल में कोलकाता के लिए कप्तानी किया था। उनके नेतृत्व में कोलकाता ने दो बार खिताब अपने नाम किया था। लेकिन इस बार कोलकाता ने उन्हें रिटेन नहीं किया। कोलकाता की कप्तानी दिनेश कार्तिक कर रहे हैं।