श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में देर रात पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। दरअसल, पुलिस ने जम्मू में एक आतंकवादी को धर दबोचा। जब उससे पूछताछ की गयी तो पता चला कि आतंकवादी स्वतंत्रता दिवस पर बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने आतंकवादी के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये हैं। फिलहाल, उम्मीद है कि आतंकी से ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल की जाये।
बताया जा रहा है कि आतंकवादी स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी वारदात की तैयारी में हैं। लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी कश्मीर से जम्मू आया था जिसे गांधी नगर क्षेत्र में पकड़ लिया गया। बताया जाता है कि वह आतंकवादी रविवार दोपहर को पुलवामा के जम्मू बस स्टैंड पहुंचा था और वहीं से गांधीनगर की तरफ आया था। जम्मू पुलिस की इस मुस्तैदी ने एक बड़ा दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की योजना को नाकाम कर दिया।
पुलिस ने आतंकवादी के पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद कर लिया है। पकड़े गए आतंकी का नाम अरफान हुसैन वानी बताया जा रहा है जो डंगर अवंतीपोरा का रहने वाला है। गांधी नगर पुलिस स्टेशन में राज्य पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप आतंकी से पूछताछ में जुट गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी दिल्ली जाने वाली बस पकड़ने वाला था और उसकी दिल्ली में हमले की योजना थी। इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।
दरअसल, पुलिस को उस शख्स को देखकर कुछ आशंका हुई जिसके बाद उसके बैग की तलाशी ली गयी। वहीं, हमले की साजिश का भंडाफोड़ हो गया और पुलिस उस संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस स्टेशन ले कर आ गयी। पूछताछ में आतंकवादी ने कई खुलासे किये, उसने बताया कि वो लश्कर आतंकी है और उसे स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू या दिल्ली में सीरियल ब्लॉस्ट के लिए भेजा गया था। उसने बताया कि ऐसा करने के लिए उसे पाकिस्तान और लश्कर के उसके आकाओं ने कहा था। फिलहाल, इस मामले के बाद पुलिस और मुस्तैद हो गयी है।