भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत का जापान ओपन में सफर क्वॉर्टर फाइनल में थम गया। उन्हें कोरिया के ली डोंग केउन ने 21-19, 16-21, 18-21 से हरा दिया। श्रीकांत के हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। इससे एक दिन पहले भारतीय बैडमिंटर स्टार पीवी सिंधु और एचएस प्रणय हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थ।
बता दें कि श्रीकांत प्री-क्वॉर्टर में हॉन्ग कॉन्ग के वोंग विंग विंसेट को सीधे गेमों में 21-15, 21-14 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में स्थान बनाया था। लेकिन वह इस फॉर्म को क्वॉर्टर फाइनल में बरकरार नही रख सके। मैच में श्रीकांत डोंग के खिलाफ पहला गेम 21-19 से जीते। लेकिन अगला दोनों ही गेम वह हार गए। दूसरा गेम 21-16 से जबकि अंतिम गेम 21-18 से हार कर कोरियाई खिलाड़ी ली डोंग केउन ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। दोनों के बीच यह मुकाबला 1 घंटे 19 मिनट तक चला।
इससे पहले भारतीय शटलर पीवी सिंधु और एचएस प्रणय भी अपने अपने मुकाबले में बाहर हो गए। महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में विश्व की नंबर तीन खिलाड़ी सिंधु को चीन की गाओ फांग्जी ने हरा दिया। फांग्जी विश्व में 14वें नंबर की खिलाड़ी हैं। फांग्जी ने सिंधु को 55 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-18, 21-19 से शिकश्त दी।
बता दें कि इससे पहले भी सिंधु और फांग्जी आमने सामने हो चुकी हैं। पहले भी सिंधु फांग्जी के हाथों हार गई थीं। यह इन दोनों का एक दूसरे के साथ दूसरा मुकाबला था। पिछले साल चीन ओपन में दोनोंं एक दूसरे से भिड़ी थीं। पुरुष वर्ग की बात की जाए तो पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में भारत के एचएस प्रणय को विश्व में नंबर 10 खिलाड़ी इंडोनेशिया के एंथनी गिंटिंग ने 21-14, 21-17 से हरा दिया। इस तरह इन दोनों भारतीय शटलरों की चुनौती टुर्नामेंट में खत्म हो गई है।
इससे पहले भारतीय शटलर पीवी सिंधु को जापानी की गैरवरीय खिलाड़ी सयाका ताकाहाशी के खिलाफ जीत हासिल की थी लेकिन इस मैच में सिंधु को जीतने के लिए कड़ी मशक्कनत करनी पड़ी थी। सिंधु ने मुकाबला 21-17, 7-21, 21-13 से जीता था।
भारतीय टीम की मिश्रित युगल में सात्विक साईराज रैंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी चीन के यिल्यू वैंग और डोंगपिंग हुआंग से हार गई। उन्हें 13-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और बी साई प्रणीत ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था।