नई दिल्ली। पत्रकार से बदसलूकी के मामले में एसएचओ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं। जेएनयू स्टूडेंट्स मार्च के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा एक महिला पत्रकार से बदसलूकी की गई थी। इसी मामले मे कार्रवाई करते हुए एसएचओ विद्दाधर सिंह के खिलाफ आईपीसी धारा 325 ए के तहत मोलेस्टेशन का केस दर्ज कर लिया गया हैं।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
बता दें कि 23 मार्च को जेएनयू स्टूडेट ने मार्च निकाला था जिस पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने महिला पत्रकार को गलत तरीके से टच करने की कोशिश की।
इसके बाद महिला पत्रकार ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत की थी।
दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच का आदेश क्राइम ब्रांच को दे दिया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 23 मार्च को महिला पत्रकार के साथ हुई घटना के मद्देनजर हमने मामला दर्ज कर लिया है।
मामले के तूल पकड़ने के बाद दिल्ली महिला अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा था कि नोटिस के माध्यम से पुलिस से जवाब मांगा जाएगा कि ये सब क्यों और किसके कहने पर हुआ।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस की माफी पर भी सवाल उठाए। दिल्ली महिला आयोग की तरफ से कहा गया कि, ‘पुलिस कैसी माफी मांग रही है। पुलिस अपने लाठी बरसाने वाले काम के लिए माफी मांगे। पुलिस इसलिए माफी मांग रही है, क्योंकि मीडिया निशाना बन गया, जबकि वह तो प्रदर्शनकारियों को मारने जा रहे थे।’
गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग की तरफ से ये भी साफ कर दिया गया कि किसी निचले पुलिस अफसर को निशाना ना बनाया जाए और ना ही किसी को कार्रवाई के नाम पर निलंबित किया जाए। साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि जिस अधिकारी के कहने पर लाठी चलाई गई उसी आदेश देने वाले पर ही गाज गिरनी चाहिए।