मियामी (वार्ता)। मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में उलटफेर का दौर जारी है और ब्रिटेन की जोहाना कोंटा ने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एंजेलिक केर्बर को हराने के बाद अब पूर्व नंबर एक खिलाड़ी वीनस विलियम्स को भी शिकस्त दे दी है। इस जीत के साथ ही जोहाना ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
इस जीत के साथ ही कोंटा पहली ऐसी ब्रिटिश महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं जिन्होंने मियामी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। ब्रिटिश खिलाड़ी ने महिला एकल सेमीफाइनल में अमेरिका की वीनस को 6-4 7-5 से लगातार सेटों में हराया।
क्रैंडन पार्क में देर रात यह मुकाबला दो घंटे से कुछ अधिक समय तक चला जब अधिकतर दर्शक जा चुके थे। लेकिन कोंटा ने अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए 36 वर्षीय पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को उलटफेर का शिकार बना दिया।
अब खिताब के लिए 10वीं सीड कोंटा की भिड़ंत 12वीं सीड डेनमार्क की वोज्नियाकी से होगी जिन्होंने दूसरी सीड कैरोलीना प्लिस्कोवा को पहला सेट हारने के बावजूद 5-7 6-1 6-1 से हराया और पहली बार मियामी फाइनल में प्रवेश किया।
कोंटा ने अपनी शानदार जीत के बाद खाली पड़े स्टेडियम की ओर देखकर मजाकिया लहजे में कहा कि आप सभी दर्शकों का मेरा हौंसला बढ़ाने के लिए शुक्रिया। मैं सच कहूं तो यह करीबी मुकाबला था और हमें हर अंक के लिये जूझना पड़ा।
विश्व की 11वें नंबर की खिलाड़ी कोंटा का जनवरी में सिडनी इंटरनेशनल खिताब जीतने के बाद यह सत्र का दूसरा फाइनल होगा। वह वोज्नियाकी से भी दूसरी बार मुकाबला करने जा रही हैं।
हाल ही में दोनों की मुलाकात आस्ट्रेलियन ओपन में हुई थी जहां कोंटा ने तीसरे दौर में जीत दर्ज की थी। उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि डेनमार्क की खिलाड़ी से उनका मुकाबला लंबा चलेगा।