एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर बहुत जल्द अपने फैंस के लिए एक तोहफा लेकर आने वाली हैं। 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली करिश्मा बहुत समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। बता दें उनका यह तोहफा जानकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी।
एक खबर के अनुसार जल्द ही करिश्मा कपूर पर्दे पर कमबैक करने को तैयार हैं। कहा जा रहा है कि वह एकता कपूर के प्रोड्क्शन हाउस ऑल्ट बालाजी की एक वेब सीरीज में नजर आएंगी। आपको बता दें कि करिश्मा ने मां बनने के बाद फिर से एक्टिंग के बारे में कहा था कि ‘अभी मेरा एक्टिंग करने का कोई विचार नहीं है। अगर आगे मुझे कोई कहानी पसंद आती है। तो मैं जरूर काम करूंगी।’ करिश्मा कपूर को अब शायद मनपसंद कहानी मिल गई है।
आपको बता दें कि अभी तक इस नए प्रोजेक्ट को लेकर करिश्मा ने फिलहाल कुछ भी खुलकर नहीं बताया है। ऐसा कहा जा रहा है कि वह अभी इस वेब सीरीज से जुड़ी कई चीजों को लेकर बात कर रही हैं। साथ ही करिश्मा जल्द ही इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा करेंगी।
बता दें कि करिश्मा कपूर की बहन करीना कपूर ने भी एकता कपूर की ‘वीरे दी वेडिंग’ से बड़े परदे पर वापसी की थी। जानकारी दे दें कि करिश्मा कपूर की आखिरी फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ 2012 में आई थी।