नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, पार्टियों की सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही हैं। वहीं, पीएम मोदी भी आज से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज कर्नाटक के तीन जगहों पर रैलियों को संबोधित करेंगे, जिसमें चामराजनगर जिले का सांथेमरहल्ली और बेलगावी के उडुपी और चिक्कोडी शामिल है।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
हालांकि उडुपी में रैली करने से पहले पीएम मोदी कृष्ण मठ का दौरा करेंगे। पीएम मोदी पूरे कर्नाटक में 5 दिनों तक ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित करेंगे। पहले चरण की रैली में पीएम मोदी करीब 48 विधानसभा क्षेत्रों में 15 बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे।
बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं, जबकि वोटों की गिनती 15 मई को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने 27 मार्च को चुनाव के तारीखों की घोषणा करते हुए बताया था कि कर्नाटक में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होंगे।
गौरतलब है कि कर्नाटक में दो जातियां प्रमुख हैं, जिनका राजनीति में प्रभाव रहता है, वे हैं लिंगायत और वोक्कालिगा। बीजेपी जहां एक तरफ येदियुरप्पा के नेतृत्व में लिंगायत पर अपना दांव खेल रही है, तो वहीं जनता दल को वोक्कालिगा के काफी करीब माना जाता रहा है। लिंगायत की आबादी 17 फीसदी और वोक्कालिगा की 12 फीसदी के करीब है। राज्य में पिछड़े वर्ग की तादाद भी काफी ज्यादा है, जो करीब 32 फीसदी है। अब तक ये कांग्रेस का वोट बैंक रहा है, क्योंकि राज्य के सीएम इसी समुदाय से आते हैं।
पूरी आबादी की अगर बात करें तो अल्पसंख्यकों की संख्या 17 फीसदी है, जिसमें करीब 13 फीसदी मुस्लिम और चार फीसदी ईसाई हैं। वहीं, 22 फीसदी के करीब अनुसूचित जाति के लोग हैं। अब यहां गौर करने वाली बात ये है कि 22 फीसदी के करीब अनुसूचित जाति के लोगों को कांग्रेस का पक्का वोट बैंक माना जाता रहा है, ऐसे में बसपा और जनता दल के गठबंधन का प्रभाव दिखा और बसपा जाति कार्ड खेलते हुए इस 22 फीसदी वोट बैंक को जनता दल की ओर मोड़ने में सफल रही तो ऐसे में कांग्रेस के लिए सत्ता बचा पाना बहुत ही मुश्किल हो सकता है।