कर्नाटक में जयनगर विधानसभा सीट पर सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गए हैं। मतदान शाम 6 तक चलेंगे। गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा सभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही बीजेपी नेता और मौजूदा विधायक बीएन विजय कुमार का निधन हो गया था, जिस वजह से चुनाव आयोग ने मतदान स्थगति कर दिए थे। जयनगर में 216 पोलिंग बूथों पर मतदान डाले जा रहे हैं।
बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
जयनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने रामालिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को उतारा है। वहीं सौम्या के पक्ष में जेडीएस ने इस सीट पर अपना कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारा है। जबकि बीजेपी ने दिगवंत विधायक बीएन विजयकुमार के भाई बी.एन प्रहलाद को मैदान में उतारा है। वैसे तो इस सीट पर 19 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं,लेकिन इस सीट पर असल लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच में देखी जा रही है।
चुनाव प्रचार के दौरान हो गई थी मौत
कर्नाटक में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी प्रत्याक्षी बीएन विजय कुमार की चुनाव प्रचार के दौरान दिल का दौरा पड़ने की वजह मौत हो गई थी। आप को बता दें कि बीएन विजयकुमार जयनगर सीट से दो बार विधायक रह चुके थे और इस बार भी पार्टी ने उन्ही पर भरोसा जताते हुए,उन्हें मैदान में उतारा था, लेकिन चुनाव से पहले उनकी मौत हो गए थी।
सत्ता को लेकर मचा था घमासान
आप को बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनावों के परिणाम आ गए थे। इस बार राज्य में त्रिशंकु नतीजे आए थे। जिसके बाद राज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी के रूप में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था,लेकिन विश्वास मत का सामना किये बगैर ही मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 19 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद कुमारस्वामी ने 23 मई को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। वहीं एक बार फिर से कांग्रेस और जेडीएस के बीच गठजोड़ में फूट पड़ती दिख रही है। मंत्रिपद न मिलने की वजह से कई कांग्रेस विधायक सरकार से नाराज हैं।