जम्मू कश्मीर। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले के बाद जहां एकतरफ लोग भारत की शर्मनाक हार पर टीवी फोड़कर और खिलाडियों के पोस्टरों पर कालिख पोतकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे। वहीं कश्मीर में इस मुकाबले को लेकर एक अलग रूप देखने को मिला। वहां भारत की हार का गुस्सा नहीं बल्कि पाकिस्तान की जीत का जश्न बनाया गया। कश्मीर घाटी के कई जगहों पर लोगों ने पाकिस्तान की इस जीत पर पटाखे फोड़े। लेकिन कई ऐसी जगहें थी जहां इस जश्न के चलते कुछ युवकों की झड़प सुरक्षाबलों से हो गई। जिससे नाराज होकर उन्होंने सुरक्षाबलों पर ही हमला करना शुरू कर दिया।
वहां के युवाओं ने पटाखे छोड़े, पाकिस्तानी झंड़े लहराए और भारत विरोध नारे लगाए। इसका जश्न बनाने के लिए कश्मीरी महिलाएं भी सड़क पर उतरी और जीत के गाने-गाकर खुशी मनाई।
आपको बता दें कि लंदन में हुए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जिसके बाद पाकिस्तान टीम ने उन्हें संभलने का मौका नहीं दिया और उनके सामने 339 रन का लक्ष्य रख दिया। शुरूआती खेल से ही भारत की टीम डगमगाती नजर आई। बॉलर तो बॉलर, बल्लेबाजों ने भी पाकिस्तान के साथ अपने घुटने टेक दिए और 30.3 ओवर में 158 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। उनके अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। पारी की शुरूआत करने उतरे रोहित शर्मा बिना खाता खोले पारी के पहले ही ओवर में पवेलियन हो लौट गए। 37 रन तक भारत ने अपने तीन विकेट गंवा दिए।
जिसमें रोहित के अलावा विराट कोहली 5 और शिखर धवन 21 शामिल हैं। मोहम्मद आमिर ने भारत टॉप ऑर्डर को बाहर का रास्ता दिखा दिया। और भारत की खिताब बचाने की उम्मीदों को तोड़ दिया। भारत ने 60 रन के भीतर अपने पांच विकेट गंवा दिए। युवराज सिंह ने 22 रन और धोनी ने 4 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने 15 रन का बनाए।
आपको बता दें कि जब पाकिस्तान ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में पहुंचा था, तब कश्मीर के कई इलाकों में जश्न की तस्वीरें सामने आई थी। ऐसे में इस बात की काफी संभावना थी कि मैच के दौरान किसी घटना को अंजाम दिया जा सकता है।