दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के मुसाफिरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, और वो खुशखबरी ये है कि इस लाइन पर यात्रा करने वाले मुसाफिरों को अब मेट्रो ट्रेवल कार्ड रिचार्ज करवाने और टिकट खरीदने के लिए अब लाइन नहीं लगना पड़ेगा। यानि की मुसाफिरों को अब टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइनों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस रूट में अब दो हफ्ते के भीतर क्यूआर कोड के माध्यम से लोगों को ये नई सुविधा मिलने वाली है। यात्री अब मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये अपना टिकट खुद भी खरीद सकते है। बता दे इस नए सिस्टम की तैयारियां पूरी हो चुकी है।
मुसाफिरों को अब तक दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर दिल्ली मेट्रो ट्रेवल कार्ड या टोकन के जरिये अपना सफर पूरा करना पड़ता था। लेकिन अब से मुसाफिरों के “डीएमआरसी ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सभी छह स्टेशनों नई दिल्ली, शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, दिल्ली एयरोसिटी, आईजीआई टी-2 तथा टी-3 टर्मिनल और द्वारका सेक्टर-21 पर क्यूआर कोड सिस्टम को एएफसी (आटोमेटिक फेयर कलेक्शन) मशीनों से जोड़ दिया है”।
बता दे हर स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट के लिए दो-दो एएफसी मशीनों पर क्यूआर कोड का स्कैनिंग सिस्टम लगा दिए गए है। डीएमआरसी के अनुसार, इस महीने के आखिरी तक यह सुविधा सभी मुसाफिरों के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी। बता दे क्यूआर कोड यानि मोबाइल में ही मेट्रो टिकट तैयार हो जायेगा। यात्रियों को इस क्यूआर कोड खरीदने के लिए अपने फोन पर राइडलर एप्लीकेशन इंस्टाल करना होगा। जिसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करना होगा और डीएमआरसी पर क्लिक करके क्यू आर कोड टिकट पर क्लिक करना होगा।
इन सब को करने के बाद यात्री को जहां जाना हैं उसका चयन करके यात्री को अपने टिकट की संख्या भी बतानी होगी। उसके बाद यात्री को राइडलर एप प्वाइंट्स से क्यूआर कोड खरीदना होगा। जिसके बाद आपका टिकट तैयार हो जायेगा और इस एक ही टिकट को आपको एंट्री और एग्जिट के समय एएफसी मशीन पर दिखाना है।