दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक LG ने OLED 4K सीरीज के टीवी सेट्स को लॉन्च किया हैं। कंपनी के इस टीवी में सबसे खास बात ये है कि इसकी स्क्रीन बहुत ही स्लीम है।
LG ने 5 सीरीज के 9 ऐसे मॉडल को पेश किया हैं। इस टीवी को इनका यूजर इंटरफेस इन्हें इस्तेमाल करने के लिहाजे से खास बनाता है। वहीं इन स्मार्ट टीवी को आप रिमोट कंट्रोल को हवा में घुमा कर इस्तेमाल भी कर सकते है।
आपको बता दें कि इस टीवी की थिकनेस मात्र 2.57 मिमी है यानी चार क्रेडिट कार्ड को मिला कर जितनी थिकनेस बनती है उतनी ही एलजी के नए टीवी सेट की है। टीवी डॉल्बी डिजिटल साउंड के साथ आता है। इसके अलावा नेटफ्लिक्स और एमजॉन के लिए रिमोट पर स्पेशल की दी गई हैं, इसके जरिए इसे साफ करना बेहद आसान हो जाता है।
बता दें कि इन टीवी सेट्स की कीमत 3.19 लाख से लेकर 30 लाख रुपए तक हैं। वहीं कंपनी इन टीवी को अगले महीने से बेच सकती है।
इससे पहले LG ने अपना नया स्मार्टफोन LG X500 को साउथ कोरिया में लॉन्च किया था। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को 9 जून से बेचना शुरू करेगी। कंपनी ने LG X500 की कीमत 18,357 रुपये रखी है।