नॉनवेज के हैं शौकीन तो इन जगहों पर उठा सकते हैं बेहतरीन आइटम का स्वाद

Best Non Veg Spots in Ghaziabad
Source- Google

Best Non Veg Spots in Ghaziabad – राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 5 (2019-21) के अनुसार, हर दो में से एक भारतीय ना केवल मांसाहारी भोजन का आनंद लेता है बल्कि हर हफ्ते इसे खाता भी है. भारत में नॉनवेज खाने को पसंद करने वाले लोगों की भरमार है. देश के हर हिस्से में आपको नॉनवेज खाने वाले लोग मिल जाएंगे. लेकिन अगर आप दिल्ली NCR में रहते हैं, तो आप बेहतरीन नॉन वेज खाने का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको गाजियाबाद के 5 सबसे मशहूर नॉन वेज स्पॉट्स के बारे में बताएंगे, जहाँ पर बेहतरीन नॉनवेज परोसा जाता हैं और हर समय वहां नॉनवेज के खाने लोगों की भीड़ लगी रहती है.

Also Read- पंजाब के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल

Best Non Veg Spots in Ghaziabad

कैला भट्टा

Best Non Veg Spots in Ghaziabad
Source- Google

गाज़ियाबाद के मशहूर नॉनवेज स्पॉट की लिस्ट में पहला नाम है कैला भट्टा का. इस जगह को दूसरा दिल्ली-6 भी कहा जाता है. इस जगह पर नॉनवेज खाने की भरमार है. यहां पर आपको दर्जनों बिरयानी और कबाब की दुकानें देखने को मिलेंगी, जहां आप अपने जीभ का स्वाद मिटा सकते हैं. यहां पर आपको मुरादाबादी बिरयानी, हैदराबादी बिरयानी, मीठी बिरयानी समेत बिरयानी की कई कैटेगरपी देखने को मिलती है. बिरयानी और कबाब के अलावा यहां नॉनवेज के और भी कई लज़ीज आइटम मिलते हैं.

हांड़ी हाईवे डाइनिंग – Handi Highway Dining Ghaziabad

हमारी इस लिस्ट में दूसरी जगह है हांड़ी हाईवे डाइनिंग (Handi Highway Dining). ये जगह स्वादिष्ट नॉनवेज डिश का स्वाद लेने के लिए सबसे सही जगह हैं. यह काफी फेमस है. यहां आप आराम से बैठकर अपने खाने का आनंद ले सकते हैं. यहां साफ सफाई का खास ख्याल रखा जाता है. इस जगह पर क्रीम काली मिर्च चिकन, मुर्ग टिक्का, मटन सीक कबाब, मटन बोटी कबाब, तंदूरी मुर्ग, अफगानी मुर्ग, चिकन, हांडी मुर्ग टिक्का, मटन, तवा मुर्ग सीख, तवा टंगरी मसाला, अंडा करी, तवा मुर्ग, नींबू चिकन, मुर्ग दम बिरयानी, चिली फ्राइड फिश, जैसे आइटम परोसे जाते हैं. नॉनवेज के शौकीन यहां आपको दिन भर देखने को मिलेंगे.

Handy Highway Dining
Source- Google

वाल्क इन द वुड्स – Walk in the Woods Ghaziabad

गाज़ियाबाद के मशहूर नॉनवेज स्पॉट की लिस्ट में तीसरा नाम है वॉक इन द वुड्स (Walk in the Woods) का. ये एक ऐसा रेस्टोरेंट है, जिसका थीम जंगल वाला है लेकिन आप यहा पर अपने परिवार के साथ जा सकते हैं. इस रेस्टोरेंट के पास आपको लंच मेनू, पार्टी मेनू, किटी मेनू और ड्रिंक पार्टी मेन्यू जैसे विभिन्न प्रकार के मेन्यू देखने को मिलेंगे, जिनमें नॉनवेज की कई लज़ीज डिश देखने को मिलेगी. इस जगह पर आप कीमा मटर, गोश्त रोगन जोश, क्रीमी चिकन, नमक और काली मिर्च चिकन, फिश करी, चिकन लॉलीपॉप, चिकन पटियाला, चिली फिश, चिकन सीक कबाब, मसालेदार चिकन जैसे लजीज डिश का स्वाद ले सकते हैं.

walk in the woods Ghaziabad
Source- Google

उर्बान पंजाब रेस्टोरेंट – Best Non Veg Spots in Ghaziabad

हमारी इस लिस्ट में अगला नाम है उर्बान पंजाब रेस्टोरेंट का, जहाँ पर काफी सस्ती कीमत पर आपको नॉन वेज डिश मिल जाएंगे. यहां के खाने की एक खास बात यह होती है कि इसे काफी धीमी आंच पर पकाया जाता है और खड़े मसालों के इस्तेमाल से बनाया जाता है. यहां के मटन करी, चिकन बोटी मसाला, मटन दही वाला, एग करी, चिकन नूडल्स और रेशमी कबाब जैसे डिश काफी फेमस हैं. इसी के साथ यहां पर आप चिकन लॉलीपॉप, मटन करी, रोगन जोश, चिकन बोटी मसाला, हांडी चिकन, चिली चिकन बोनलेस, चिकन स्प्रिंग रोल, फ्राई चिकन, नींबू, मिर्च मछली, मछली करी, थाली, चिकन मलाई टिक्का, रेशमी कबाब, मटन कोरमा, मटन सीक कबाब, अंडा करी, चिकन नूडल्स आदि जैसी डिश के जायकों के लुत्फ उठा सकते हैं.

Best Non Veg Spots in Ghaziabad
Source- Google

हैबिटेट सेंटर – Habitat Centre

गाज़ियाबाद के मशहूर नॉनवेज स्पॉट की लिस्ट में पांचवे नंबर पर है इंदिरापुरम का हैबिटेट सेंटर. जोकि नोएडा के सेक्टर-62 और दिल्ली के आनंद विहार दोनों ही साइड से काफी नजदीक है. ये जगह नॉनवेज खाना खाने वाले लोगों के लिए बेहतरीन है. साथ ही यहां पर नॉनवेज खाने की भी भरमार है. यहां पर आपको भारतीय, चीनी और मुगलई डिश  मिलेंगी. इसी के साथ नॉन वेज आइटम में यहां पर चिकन, मटन से बने कबाब, टिक्का, मोमोज आदि शामिल हैं. (Best Non Veg Spots in Ghaziabad) यहां पर कई सारे रेस्तरां, कैफे और बार हैं जहाँ पर आपको कई सारे नॉन वेज खाने के ऑप्शन मिल जाएंगे.

Also Read- गाजियाबाद के फेमस फ़ूड जोन, जहाँ पर मिलेगा आपको सभी लजीज खाना. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here