Karwa Chauth Mehndhi Designs: करवा चौथ एक खास त्योहार है जिसमें विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और खूब सज-धज कर इस दिन को मनाती हैं। इस मौके पर मेहंदी लगाना एक परंपरा भी है और आपके श्रृंगार का एक अहम हिस्सा भी। अगर आप भी इस करवा चौथ पर कुछ अनोखा और ट्रेंडी मेहंदी डिजाईन लगाना चाहती हैं, तो चलिए आपको इस लेख में कुछ बेहतरीन मेहंदी डिजाईन के बारे में बताते हैं।

रोमांटिक और ट्रेंडी मेहंदी डिज़ाइन
अगर आप भी करवा चौथ कुछ खास और डिज़ाइनर मेहँदी लगाना चाहती है तो आप अपने हाथो पर पोर्ट्रेट और अपनी लव स्टोरी वाला डिजाईन लगा सकती है, या फिर आप कुछ इस तरीके का भी डिजाईन भी ट्राई कर सकती है जिसमे एक तरफ करवा चौथ का चाँद बना हो या फिर दोनों चित्रों के बीच सुंदर अक्षरों में पति का नाम लिखा हो।

मॉडर्न मोनोग्राम और इनिशियल्स
आजकल मोनोग्राम मेहंदी डिज़ाइन काफी ट्रेंड में इसे आप आपनी हथेली या उंगलियों पर ट्रेंडिंग स्टाइल के साथ लगा सकते है और साथ में अपने हस्बैंड का नाम का पहला इनिशियल्स वर्ड भी लिख सकते है। इसे फूलों के पैटर्न वाले डिजाईन से बनाया जा सकता है। इसके अलवा आप एक हार्ट शेप का डिजाईन बनाकर भी उसमे अपने पति का नाम लिखवा सकते है।

मंडला मेहँदी डिजाईन – Mandala mehndi design
सिंपल और इजी मेहंदी डिजाईन के लिए आप सिंपल और सुन्दर सा दिखने वाला मंडला डिज़ाइन लगा सकते है. इसे आप हाथो के बीच में लगा कर इसके बीच में अपने पार्टनर का नाम भी लिख सकते है. ये देखने भी काफी सुन्दर और खूबसूरत लगता हैं। ये डिजाईन इतना इजी और सुन्दर होता है कि झट से बनके तैयार हो जाता है।

कलाई डिज़ाइन (Wrist mehndi design)
कलाई के पीछे बेल्ट या ब्रेसलेट जैसे पैटर्न में नाम लिखे जा सकते हैं। यह डिज़ाइन काफी आकर्षक और अनोखा लगता है। आप एक कलाई पर ‘सदा सौभाग्यवती भव’ और दूसरी पर अपने पति का नाम लिखकर एक खूबसूरत लुक तैयार कर सकती हैं।

आपको बता दूँ, इन बातों का जरुर ध्यान रखें आप अपनी हथेली, कलाई या उंगलियों पर कहीं भी अपना नाम गुदवा सकती हैं। अपने नाम के लिए अरबी या सुलेख फ़ॉन्ट का इस्तेमाल करें। ये सरल और सुंदर लगते हैं। इसके अलवा मेहँदी को कलर गहरा करने के लिए, सूखने के बाद उस पर नींबू और चीनी का मिश्रण लगाएँ। सूखने के बाद, इसे पानी से धोने के बजाय हल्के हाथों से रगड़कर हटा दें। या फिर उसमे सरसों के तेल और vicks लगाये ऐसा करने से mehndi का रंग काफी गहरा होता है।
