Hand Dryer Infection: आपने अक्सर मॉल, ऑफिस या एयरपोर्ट जैसी जगहों पर वॉशरूम यूज़ करने के बाद हाथ सुखाने के लिए हैंड ड्रायर देखा होगा। वो मशीन जो तेज़ हवा से आपके हाथों को चुटकियों में सुखा देती है। देखने में तो ये बहुत साफ-सुथरी, मॉडर्न और इको-फ्रेंडली लगती है, लेकिन हाल ही में आई रिसर्च और हेल्थ एक्सपर्ट्स की राय कुछ और ही कहानी कह रही है।
दरअसल, हैंड ड्रायर सिर्फ हवा नहीं फेंकते, बल्कि आपके हाथों पर कीटाणु भी वापस चिपका सकते हैं। और यह खतरा इतना मामूली नहीं है स्टडीज में सामने आया है कि ये मशीनें पेपर टॉवल की तुलना में 1300 गुना ज्यादा बैक्टीरिया फैला सकती हैं।
और पढ़ें: दिल की सेहत के लिए अमृत हैं ये 4 फल, जान लीजिए कौन-कौन से हैं
हवा में दिखता नहीं, लेकिन होता बहुत कुछ- Hand Dryer Infection
जब आप टॉयलेट में फ्लश करते हैं, तो एक बेहद बारीक धुंध जैसी चीज़ हवा में फैल जाती है, जिसे “टॉयलेट प्लूम” कहा जाता है। यह धुंध कई बार टॉयलेट सीट के ढक्कन के अंदर नहीं रहती और घंटों तक हवा में तैरती है। अब सोचिए, जब हैंड ड्रायर उसी हवा को खींचकर तेज़ दबाव में बाहर फेंकता है, तो क्या होता होगा?
आपने हाथ अच्छे से धोए, लेकिन जब हैंड ड्रायर चालू किया, तो उसी दूषित हवा ने आपके साफ हाथों को फिर से गंदा कर दिया – यानी पूरा हाथ धोना बेकार चला गया।
हैंड ड्रायर = बैक्टीरिया स्प्रेयर?
यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स की एक स्टडी के मुताबिक, हाई-स्पीड हैंड ड्रायर न केवल बैक्टीरिया फैलाते हैं, बल्कि ये कीटाणु सिर्फ हाथों तक सीमित नहीं रहते ये आपके कपड़ों, चेहरे और यहां तक कि आसपास खड़े लोगों तक पहुंच सकते हैं।
मतलब, आप न सिर्फ खुद के लिए खतरा बढ़ाते हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी।
सिर्फ बैक्टीरिया नहीं, एलर्जी और फंगस भी साथ आते हैं
वॉशरूम की नमी खुद में एक समस्या है। यह जगह फंगल ग्रोथ, फफूंदी और एलर्जन के लिए आदर्श माहौल देती है। हैंड ड्रायर उस नमी वाली हवा को बार-बार खींचते और छोड़ते हैं। इसके कारण हवा में मौजूद फंगल स्पोर्स और धूल-कण आपके हाथों पर चिपक जाते हैं। लंबे समय तक ऐसा होना आपकी स्किन और रेस्पिरेटरी हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकता है।
क्या ये ‘इको-फ्रेंडली’ दावा सही है?
अक्सर यह तर्क दिया जाता है कि हैंड ड्रायर ज्यादा पर्यावरण के अनुकूल हैं क्योंकि पेपर टॉवल कचरा बढ़ाते हैं। लेकिन सवाल उठता है – अगर इको-फ्रेंडली चीज़ सेहत पर भारी पड़ने लगे, तो क्या वो सही चॉइस है?
पेपर टॉवल यूज़ करने के बाद फेंक दिए जाते हैं और बैक्टीरिया वहीं खत्म हो जाते हैं, जबकि हैंड ड्रायर वही गंदी हवा बार-बार फैला देता है।
सेहत के लिए क्या है बेहतर?
पेपर टॉवल – हाथ सुखाने का सबसे सुरक्षित और असरदार तरीका। ये न सिर्फ नमी हटाते हैं, बल्कि हाथों पर मौजूद बचे-खुचे कीटाणुओं को भी साफ करते हैं।
नेचुरल एयर ड्राई – अगर पेपर टॉवल न मिलें, तो हाथों को खुद से सूखने देना हैंड ड्रायर से कहीं बेहतर विकल्प है।
और पढ़ें: इम्युनिटी बूस्ट करें नैचुरल तरीके से, इन 5 सब्जियों को बनाएं अपनी थाली का हिस्सा