Mosquito Biting Reason: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें लगता है कि मच्छर सिर्फ आपको ही क्यों काटते हैं, तो शायद आपको अपनी आदतें बदलने की ज़रूरत है। खासकर तब, जब आप शराब या बीयर पीते हैं। हाल ही में एक दिलचस्प रिसर्च सामने आई है जिसमें यह दावा किया गया है कि शराब पीने वालों के शरीर की गंध मच्छरों को बाकी लोगों की तुलना में कहीं ज्यादा आकर्षित करती है।
यह स्टडी नीदरलैंड के रेडबौड यूनिवर्सिटी निजमेगेन के वैज्ञानिक फेलिक्स होल और उनकी टीम ने की है। रिसर्च बायोआरएक्सआईवी पर पब्लिश हुई है और इसमें बताया गया है कि शराब, खासकर बीयर पीने के बाद व्यक्ति की बॉडी ओडर में ऐसा बदलाव आता है, जो मच्छरों को काफी लुभाता है।
लोलैंड्स म्यूजिक फेस्टिवल बना रिसर्च की प्रयोगशाला- Mosquito Biting Reason
इस रिसर्च को और भी दिलचस्प बनाने के लिए वैज्ञानिकों ने पारंपरिक लैब की बजाय नीदरलैंड के फेमस म्यूजिक फेस्टिवल ‘लोलैंड्स’ को चुना। हजारों मादा मच्छरों के साथ एक पॉप-अप लैब बनाई गई, जिसमें 500 लोगों को शामिल किया गया।
वॉलंटियर्स से उनकी डाइट, नहाने की आदतें, सनस्क्रीन के इस्तेमाल और शराब सेवन के बारे में जानकारी ली गई। फिर इन लोगों को एक खास बक्से में हाथ डालने को कहा गया जिसमें मच्छर मौजूद थे। ये मच्छर काट नहीं सकते थे, लेकिन सूंघ सकते थे। यानी यह किसी ‘मच्छर ब्लड बैंक’ जैसा था।
क्या निकला नतीजा?
शोधकर्ताओं ने देखा कि जिन लोगों ने शराब पी रखी थी, मच्छर उनकी ओर 1.35 गुना ज्यादा आकर्षित हो रहे थे। और यही नहीं जो लोग रोज़ाना नहाते नहीं थे या सनस्क्रीन नहीं लगाते थे, उनके आस-पास भी मच्छरों की संख्या काफी ज्यादा थी।
ये परिणाम बताते हैं कि मच्छर केवल खून के भूखे नहीं होते, बल्कि उन्हें शरीर से आने वाली महक और केमिकल्स काफी आकर्षित करते हैं।
गंध है असली कारण, शराब नहीं
रिसर्चर्स ने साफ किया कि मच्छर शराब को नहीं, बल्कि उसके बाद शरीर से निकलने वाली गंध को पसंद करते हैं। शराब पीने से शरीर के मेटाबॉलिज़्म में बदलाव आता है, जिससे त्वचा की गंध बदल जाती है और मच्छर उसे सूंघकर खिंचे चले आते हैं।
फोर्ब्स के मुताबिक, फेलिक्स होल ने एक इंटरव्यू में कहा कि “शराब पीने वालों का व्यवहार और उनकी बॉडी ओडर अलग हो जाती है। खासकर किसी फेस्टिवल या पार्टी जैसे माहौल में, जहां पसीना, धूल और बीयर सब कुछ एक साथ मिक्स हो जाता है।”
350 फीट दूर से पहचान लेते हैं ‘शिकार’
हैरानी की बात यह है कि मच्छर इंसानी गंध को 350 फीट दूर से भी सूंघकर पहचान सकते हैं। यानी अगर आपने थोड़ी सी बीयर भी पी है, और आसपास मच्छर हैं, तो समझिए उन्होंने आपको ‘लॉक’ कर लिया है।
कैसे बचें मच्छरों से?
अगर आप मच्छरों की ‘फेवरेट लिस्ट’ से बाहर निकलना चाहते हैं, तो ये उपाय अपनाएं:
- शराब और बीयर का सेवन कम करें
- रोज़ाना स्नान करें
- बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाएं
- साफ कपड़े पहनें और शरीर को ढक कर रखें
और पढ़ें: Vitamin B12 की कमी शरीर पर डाल सकती है गंभीर असर, जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके