Father’s Day 2025: क्या आप जानते हैं कैसे हुई थी फादर्स डे की शुरुआत? इस दिन पिता को ऐसे कराएं स्पेशल फील…

Father’s Day 2025: क्या आप जानते हैं कैसे हुई थी फादर्स डे की शुरुआत? इस दिन पिता को ऐसे कराएं स्पेशल फील…

हमारे जीवन में दो लोगों का सबसे ज्यादा महत्व होता है, वो होते हैं हमारे माता और पिता. हमारी मां हमें जन्म देती है, तो पिता हमने चलना सिखाते है. मां हमें सपने दिखाती है, तो पिता हमारे सपनों को पूरा करने के लिए अपनी जी-जान लगा देते है. वैसे तो हमेशा ही हमारे लिए माता-पिता प्यारे होते है, लेकिन उनको स्पेशल फील कराने के लिए हर साल मदर्स डे और फादर्स डे (Father’s Day) मनाया जाता है.

मदर्स डे मई के पहले रविवार को मनाया जाता है और फॉदर्स डे जून के तीसरे रविवार को होता है. इस साल फादर्स डे 21 जून को मनाया जाएगा. क्या आप जानते हैं कि फादर्स डे की शुरूआत कैसे और कब हुई थी? क्यों ये हर साल जून के तीसरे रविवार को ही मनाया जाता है? वैसे तो फादर्स डे को लेकर कई कहानियां है, लेकिन आज हम आपको उनमें से सबसे मशहूर कहानी बताने जा रहे है…

1910 में हुईं थी फादर्स डे की शुरुआत

फादर्स डे की शुरुआत अमेरिका के वॉशिंगटन से हुई थी. पहली बार फादर्स डे 19 जून 1910 को मनाया गया था. वॉशिंगटन के स्पोकन शहर की रहने वाली सोनोरा स्मार्ट डॉड को सबसे पहले फादर्स डे मनाने का आइडिया आया था. उसे ये आइडिया मदर्स डे से ही आया था. दरअसल, सोनोरा डॉड की मां का निधन उसके बचपन में ही गुजर गई थी, जिसके बाद उसके पिता विलियम स्मार्ट ने बच्चों की परवरिश की. सोनोर के पिता ने काफी मुश्किल से सभी बच्चों का पालन-पोषण किया लेकिन कभी मां की कमी महसूस नहीं होने दी.

इसकी वजह से सोनोरा का अपने पिता के प्रति काफी सम्मान था. साल 1909 में मई महीने में सोनोरा मदर्स डे पर चर्च गई थी. चर्च में आयोजित कार्यक्रम में हर कोई मां की अहमियत बता रहा था. बस यही से सोनोरा को फादर्स डे मनाने का ख्याल आया. मदर्स डे से सोनोरा को ख्याल आया कि पिता के सम्मान में कोई भी दिन है ही नहीं.

सोनोरा चाहती थीं कि अगले साल उसके पिता के जन्मदिन को फादर्स डे मनाया जाए, जो 5 जून को होता था. हालांकि कुछ परेशानियों के चलते 5 जून को तो फादर्स डे मनाना संभव नहीं हो पाया, लेकिन उसके कुछ ही दिन बाद 19 जून 1910 को मनाया गया. उस दिन भी रविवार ही था.

फिर साल 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने फादर्स डे मनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी. साल 1924 में राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज ने इसे राष्ट्रीय आयोजन घोषित किया. वहीं 1966 में अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने पहली बार फादर्स डे को जून के तीसरे रविवार को मनाने का फैसला लिया. 1972 में राष्ट्रपति रिचर्स निक्सन ने नियमित अवकाश घोषित किया. अब फादर्स डे सिर्फ अमेरिकी ही नहीं पूरी दुनिया में मनाया जाता है.

ऐसे मनाएं फादर्स डे…

फादर्स डे के दिन कई लोग अपने पिता को स्पेशल फील कराने के लिए उनके मनचाहे तोहफे देते है या फिर उनके साथ घूमने जाते है. इस बार देश समेत पूरी दुनिया में महामारी कोरोना वायरस का साया है, तो ऐसे में इस बार फादर्स डे अपने पिता के साथ घर पर ही मनाएंगें तो अच्छा रहेगा.

फादर्स डे के दिन आप अपने पिता को हैंडमेड तोहफे देकर या फिर उनकी पंसद की कोई चीज बनाकर खुश कर सकते हैं. इसके अलावा घर पर आप केक बनाएं, अपने पापा के साथ गेम खेलें. आजकल की जिंदगी में वैसे तो हर कोई काफी व्यस्त रहता है, ऐसे में हमें ना तो अपने दिल की बातें माता-पिता से शेयर कर पाते और ना ही उनकी सुन पाते हैं. फादर्स डे आप अपने पिता से दिल की हर बात शेयर करें और उनके दिल की भी बाते सुनें. साथ ही उन्हें ये भी बताएं कि आपकी जिंदगी में उनकी क्या अहमियत है. यकीन मानिक बिना महंगे तोहफे दिए ही इन सबसे आपके पिता का फादर्स डे बहुत स्पेशल बन जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here