ये है दिल्ली की 5 सबसे सस्ती मार्केट, कम दाम में मिलते हैं ब्रांडेड सामान

Delhi market
Source- Google

5 Cheapest Market Delhi – आजकल के महंगाई के जमाने में हर कोई चाहता है कि उसे कही न कही से सस्ता सामान मिल जाए और इस सस्ते समान में कपडे, घर का सामान साथ ही रोज इस्तेमाल किए जाने वाला सामान भी शामिल है. इसी के साथ महिला,  पुरुष, लड़का या लड़की सभी अच्छे कपड़े पहनना चाहते हैं लेकिन वो ये भी चाहते हैं कि उन्हें ये कपड़े सस्ते में मिल जाए साथ ही जहाँ वो शोपिंग करने गए हैं वहां उन्हें बाकि सामान भी सस्ते में मिले. दिल्ली में कई सारे मार्किट हैं जहाँ पर आपको सस्ता सामान मिल जायेगा. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको दिल्ली के उन मार्किट के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ से आपको काफी सस्ते में कपडे, सामान समेत कई और चीजें भी मिल जाएँगी.

Also Read- Delhi में होने वाले 5 ऐसे फूड फेस्टिवल जहाँ पर Foodie भी कहते हैं अब नहीं खा सकता!.

5 Cheapest Market Delhi

जाफराबाद मार्केट (Jaffrabad Market)

Jaffrabad Market
Source- Google

दिल्ली के सस्ते मार्केट की लिस्ट में जाफराबाद मार्केट पहले नंबर पर है. दिल्ली के जाफराबाद मार्केट में आपको होलसेल रेट पर कपडे जैकेट का सामान आदि मिल जायेगा. बता दें, दिल्ली से लेकर नोएडा तक के लिए यहां से जैकेट्स की सप्लाई होती है. वहीं इस मार्किट में आपको कई सारा और सामान भी मिला जाएगा.

कमलानगर मार्केट (Kamalanagar Market)

Kamalanagar Market, 5 Cheapest Market Delhi
Source- Google

लिस्ट में अगला नाम कमलानगर मार्केट का है जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के बेहद नजदीक है.यहाँ पर हर सीजन में कपड़ों की खरीदारी के लिए यहां कॉलेज के लड़के-लड़कियां आते हैं. इस मार्किट में आपको 1000, 1500 से लेकर 8000 तक की ब्रांडेड जैकेट और फैशनेबल कपड़े मिल जाते हैं साथ कई सारा और भी सामान आप यहां से ले सकते हैं.

लक्ष्‍मी नगर मार्केट (Laxmi Nagar Market)

Laxmi nagar market
Source- Google

इसी के साथ ईस्ट दिल्ली में स्थित लक्ष्मीनगर मार्केट भी इस लिस्ट में शामिल है. ये दिल्‍ली-एनसीआर की सबसे चर्चित मार्केट है. यहां पर दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद के साथ-साथ मेरठ और बुलंदशहर तक से भी लोग खरीदारी करने आते हैं. यहां पर आपको अलग-अलग स्‍टाइल और डिजाइन के के कपडे समेत कई सारी और भी चीजें मिल जाएँगी.

Karol Bagh Market – 5 Cheapest Market Delhi

Karol Bagh Market, 5 Cheapest Market Delhi
Source- Google

दिल्ली का करोलबाग मार्केट भी सस्ते मार्किट की लिस्ट में शामिल है. इस मार्किट में आपको ट्रेडिशनल ड्रेस से लेकर एथनिक और वेस्टर्न कपड़ों समेत कई सारी चीजें मिल जाएगी जो आप रोजाना इस्तेमाल करते हो. इसी के साथ ज्वैलरी, सैंडल और मेकअप के आइटम्स भी आपको यहां सस्ते में मिल जायेंगे.

गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market)
5 Cheapest Market Delhi
Gandhi Nagar Market

गांधीनगर मार्केट भी दिल्ली का सस्ता मार्किट है. इस मार्किट यहां आपको जींस, स्वेटर, जैकेट और कपड़ों से संबंधित सामान कम दाम में मिल जाएगा. दिल्ली से लेकर यूपी तक के दुकानदार इस बाजार से थोक में कपड़े खरीदने आते हैं और उन्हें खुदरा कीमतों पर बेचते हैं.

Also Read- नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच 25 KM मिनी एक्सप्रेस-वे की तैयारी हुई शुरू, ग्रामीण इलाकों को भी मिलेगा इसका फायदा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here