भोपाल : 5 राज्य में विधानसभा चुनाव राजस्थान में हुए चुनाव के साथ संपन्न हो गए और अब हर तरफ एग्जिट पोल की बात हो रही है। पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश में बीजेपी की जो स्थिति दिखी उसमें उसके सत्ता में बने रहने की चुनौतियां बढ़ती दिख रही हैं। ऐसे में वहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो कहा है वो फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है।
एग्जिट पोल के सामने आने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे सबसे बड़े सर्वेयर हैं और प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी। पत्रकारों से बात करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उन्होंने पूरे राज्य का दौरा किया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वे हमेशा जनता के बीच घूमते रहते हैं। वे ही सबसे बड़े सर्वेयर हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश में बीजेपी की बहुमत वाली सरकार बनेगी।
आपको बता दें कि चुनाव खत्म होने के बाद अब 11 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे लेकिन 7 दिसंबर को राजस्थान और तेलंगाना में मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल से चुनावी राज्यों में नतीजों का अनुमान लगाया गया। तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार ने कहा कि “5 राज्यों में कांग्रेस का ग्राफ बढ़ा और बीजेपी का घटा है। कांग्रेस जीतेगी और बीजेपी हारेगी। 11 दिसंबर को जब नतीजे आएंगे, वो चौंकाने वाले होंगे।”
बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को एक बायान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि “मैं अभी प्रतिक्रिया नहीं दूंगा, क्योंकि एक्जैक्ट नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे। उसी दौरान चर्चा करना ठीक रहेगा। हमें नतीजों का इंतजार करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि “कई बार ऐसा हुआ है जब एग्जिट पोल के नतीजे पलट गए हैं, हमें 11 दिसंबर को आने नतीजे का इंतजार करना चाहिए।”