कोलकाता। देशभर में एक जुलाई से वस्तू एवं सेवा कर लागू होने वाला हैं,जिसके लिए दो दिन का समय भी नहीं बचा हैं। लेकिन इससे पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीएसटी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला हैं।
ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जीएसटी इस सरकार की सबसे बड़ी भूल है। ममता ने इसके क्रियान्वयन पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये नोटबंदी के बाद सरकार की ओर से की गई एक और बड़ी भूल है, उन्होंने कहा कि जीएसटी गैरजरूरी हैं और इसे लागू करने में सरकार जल्द बाजी कर रही हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने 30 जून को होने वाली जीएसटी लॉन्चिंग पार्टी में भी शामिल नहीं होने का फैसला लिया हैं। इसी के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी केंद्र सरकार के इस कार्यक्रम के न्योते पर आपत्ति जताई है। बता दें कि केंद्र की ओर से जीएसटी को लॉन्च करने के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के उद्घाटन पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि राष्ट्रपति की मौजूदगी में जीएसटी को प्रधानमंत्री कैसे लॉन्च कर सकते हैं, ये स्वीकार नहीं किया जा सकता। हालांकि जीएसटी को पीएम मोदी नहीं बल्कि राष्ट्रपति ही लॉन्च करेंगे।
फेसबुक पोस्ट से दिया ममता ने बयान
ममता बनर्जी ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए जीएसटी के बारे में बयान दिया है। हालांकि ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार इसके विरोध में नहीं है लेकिन केंद्र जिस तरीके से इसे लागू करने जा रहा है उसे लेकर वह चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि इसके जरिए पूरा कारोबार, खास तौर पर छोटे और मध्यम व्यापारी डरे हुए और संशय की स्थिति में हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरी सामान जैसे कि दवाइयां कई जगहों पर उपलब्ध नहीं रहती हैं। साथ ही इससे कई वस्तुओं के दाम बढ़ जाएंगे क्योंकि अब भी जीएसटी को लेकर सब कुछ साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार आम नागरिकों और करोबारियों की आवाज सुनेगी और उनके प्रति सजगता दिखाएगी। साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि हम देश के संघीय ढाचें के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे।