Aamir Khan Hit-Flop Movie: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने 36 सालों के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिन्होंने न केवल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई। उनकी फिल्मों में सामाजिक संदेश, मनोरंजन और बेहतरीन अभिनय का अनूठा मिश्रण देखने को मिलता है। भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘दंगल’ से लेकर उनकी एक बड़ी फ्लॉप फिल्म तक, हम आपको आमिर की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों और उनकी कमाई के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
दंगल (2016) – भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म – Aamir Khan Hit-Flop Movie
आमिर खान की 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ ने न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। भारत में इस फिल्म ने 387.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 2070 करोड़ रुपये तक पहुंची। यह फिल्म महिला पहलवानों की सच्ची कहानी पर आधारित है और आमिर के दमदार अभिनय ने इसे हर वर्ग में लोकप्रिय बनाया।
पीके (2014) – हास्य और सामाजिक संदेश का तड़का
राजकुमार हिरानी निर्देशित ‘पीके’ भी आमिर की बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 340.8 करोड़ रुपये और दुनियाभर में करीब 800 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने समाज में फैली अंधविश्वास की पोल खोलते हुए मनोरंजन का नया आयाम प्रस्तुत किया।
धूम 3 (2013) – एक्शन थ्रिलर का धमाका
‘धूम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी ‘धूम 3’ 2013 में आई और यह भी आमिर की टॉप कमाई वाली फिल्मों में शामिल हुई। इसमें कटरीना कैफ और अभिषेक बच्चन जैसे सितारे थे। भारत में इस फिल्म ने 284.27 करोड़ रुपये और विश्व स्तर पर 558 करोड़ रुपये की कमाई की।
थ्री इडियट्स (2009) – शिक्षा पर मार्मिक व्यंग्य
आमिर की ‘थ्री इडियट्स’ को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। 2009 में आई यह फिल्म भारत में 202 करोड़ रुपये और दुनियाभर में कुल 460 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही। यह फिल्म शिक्षा प्रणाली पर व्यंग्य करती है और आमिर की यादगार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018) – भारी बजट के बावजूद फ्लॉप
2018 में रिलीज हुई ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ आमिर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक रही। अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में आमिर ने अभिनय किया। फिल्म ने दुनियाभर में 327.51 करोड़ रुपये और भारत में 151 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन इसका भारी बजट (करीब 300 करोड़ रुपये) इसे व्यावसायिक रूप से सफल नहीं बना पाया। आलोचकों और दर्शकों दोनों की प्रतिक्रिया फिल्म पर निराशाजनक रही।
बात दें, आमिर खान ने अपने करियर में विविधता और गुणवत्ता को हमेशा प्राथमिकता दी है। उनकी फिल्में न केवल मनोरंजन करती हैं बल्कि समाज को भी सोचने पर मजबूर करती हैं। चाहे वह ‘दंगल’ जैसी सफल फिल्म हो या ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ जैसी फ्लॉप, आमिर की फिल्मों ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन यादें दी हैं।