Aamir khan’s Sports Drama Films: बॉलीवुड में अलग सबसे ज्यादा किसी एक्टर की फिल्म्स का इंतजार होता है तो वो है मिस्टर परफेक्टनिष्ट आमिर खान(Aamir khan की फिल्म्स का। इनकी फिल्में हमेशा सबसे अलग होती है। चाहे वो रंग दे बसंती हो, थ्री ईडियट्स हो, पीके हो, या फिर तारे जमीन पर। दर्शकों को थिएटर की कुर्सी से कैसे चिपकाए रखना है, ये आमिर खान को बखूबी पता है। अपनी जिंदगी के 60 बसंत पार कर चुके आमिर खान आज भी किसी यंग एक्टर जितने ही एनर्जेटिक है। (Aamir khan’s Sports Drama Films) आमिर की इसी एवरग्रीन एनर्जी को दर्शाने के लिए आज हम आपको उनकी 5 ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें अमीर एक स्पोर्ट्स पर्सन बने है और ये तो जगजाहिर है कि एक स्पोर्ट्समैन को अपनी परफॉर्मेंस के लिए कितना एनर्जेटिक होना पड़ता है। आमिर खान ने भी इन फिल्मों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। आइए जानते हैं कि आखिर कौन सी है ये 5 फिल्में।
आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मस Aamir khan’s Sports Drama Films
1- अव्वल नंबर Awwal number(1990)
इस लिस्ट में पहले नबंर है 1990 में रीलिज हुई फिल्म अव्वल नंबर। 11 नवम्बर 1990 को रीलीज होने वाली फिल्म अव्वल नंबर आमिर की पहली स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी मशहूर एक्टर देव आनंद साहब ने लिखी थी उन्होंने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया और प्रोड्यूस भी किया था आमिर खान इस फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका निभाते हैं जो क्रिकेट मैच से पहले स्टेडियम पर हुए आतंकवादी हमलें को पूरी तरह से नाकाम करता है और एक अवॉर्ड विनिंग स्ट्रोक खेल कर भारत को भी मैच जीताता है। हालांकि ये फिल्म चली नहीं और फ्लॉप हो गई लेकिन आमिर खान के काम को काफी सराहा गया।
2-जो जीता वहीं सिकंदर Jo Jeeta Wohi Sikandar (1992)
इस लिस्ट में अगला नंबर है 22 मई 1992 को रीलिज हुई फिल्म जो जीता वहीं सिकंदर की। इस फिल्म जो जीता वही सिकंदर में आमिर खान एक गरीब परिवार से होते हैं लेकिन अमीर बनने का सपना जरूर आंखों में लिए बैठे रहते हैं उनका यह सपना तब टूटा है जब उनके भाई का एक्सीडेंट होता है और उसके बाद किस तरह से आमिर खान पूरी जीतोड़ मेहनत करके साइकल के मैच को प्राइवेट के लिए रेस लगा रहे दीपक तिजोरी को हरा कर अपने भाई के सपने को पूरा करते हैं। यहीं कहानी है जो जीता वहीं सिकंदर की। इस फिल्म में प्राइवेट कॉलेज और सरकारी कॉलेज की लाइफ में कितना फर्क है ये भी दिखाया गया है। जो जीता वही सिकंदर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इस फिल्म ने 52 करोड़ का बिजनेस किया था। इतना ही नहीं इस फिल्म को फिल्म फेयर का बेस्ट फिल्म और आमिर खान को बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था।
और पढ़ोः 19 में से 7 स्टार्स की उम्र 60 पार, जानिए कौन सबसे बूढ़ा, कौन सबसे जवान?.
3-लगान Lagaan(2001)
इस लिस्ट में अगला नाम है लगान का। 15 जून 2001 को रीलिज हुई लगान आमिर खान के करियर की वन ऑफ द बेस्ट फिल्म है। लगान एक एपिक पीरियॉडिक म्यूजिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है।(Aamir khan’s Sports Drama Films) जिसे आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट की थी। इस फिल्म में भारत की आजादी से पहले किस तरह से जमीन का लगान न चुका पाने के एवज में उन्हें अंग्रेजों के साथ क्रिकेट का खेल खेलना पड़ता है। इसके लिए उन्हें किस तैयारियों से गुजरना पड़ता है और क्या क्या संघर्ष करना पड़ता है । इसकी ही कहानी है लगान। फिल्म लगान पहली ऐसी हिंदी फिल्म है जिसमें 15 विदेशी कलाकारों को एक साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म लगान का क्लेस सुपर डुपर हिट फिल्म गदर से हुआ था लेकिन बावजूद इसके 250 मिलियन के बजट में बनी लगान ने 659 मिलियन की कमाई की थी। इस फिल्म को 8 अवॉर्ड मिले थे।
4- दंगल Dangal (2016)
अगली फिल्म है आमिर खान के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म 2016 में रीलिज होने वाले रेसलिंग पर बेस्ड फिल्म दंगल। हरियाणा के रेसलर महावीर सिंह फोगाट की बायोग्राफी, जिसमें आमिर ने उनका रोल प्ले किया है और कैसे उन्होंने बेटा न होने पर हार मानने के बजाये अपनी बेटियों को ही रेसलर बनाने का फैसला किया। 21 दिसंबर 2016 को बॉक्स ऑफिस पर रीलिज होने वाली दंगल 70 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन इस फिल्म ने दुनियाभर में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए और फिल्म ने 2000 करोड़ रूपय से भी ज्यादा की कमाई की है। रेसलिंग पर बेस्ड ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
और पढ़ेः अक्षय कुमार की वो 5 फिल्में, जो 3 करोड़ भी नहीं कमा पाईं.
5- सितारें जमीन पर Sitare Zameen par (2025)
अगली फिल्म में इसी महीने 20 जून 2025 को रिलीज होने वाली सितारें जमीन पर। फिल्म सितारें जमीन पर, 2007 में आई फिल्म तारें जमीन पर, का सिक्वल है, लेकिन फिल्म की कहानी काफी अलग है। ये एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में नजर आने वाले है। ये 2018 में आई स्पेनिश फिल्म चैम्पियन्स की रिमेक है। इस फिल्म में आमिर ऐसे लोगो को बास्केटबॉल की ट्रेनिंग देते नजर आने वाले है जो शरीरिक रूप से आम लोगों से अलग है। दर्शकों को इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया है, ऐसे में देखना ये होगा कि क्या आमिर इस बार फिर से स्पोर्ट् ड्रामा लाकर ब़ॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला पायेंगे।