ओवरकॉन्फिडेंट में साइन की 12 फिल्में … राज 2 की सक्सेस के बाद फ्लॉप करियर पर झलका अध्ययन सुमन का दर्द

Adhyayan Suman's pain reflected on flop career after the success of Raaz 2
Source: Google

शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने अपने करियर की शुरुआत डेढ़ दशक पहले की थी। करियर की शुरुआत में उन्हें सफलता भी मिली। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में इमरान हाशमी और कंगना रनौत के साथ फिल्म राज़ 2 में काम किया। जो आज भी भारत की सबसे बेहतरीन हॉरर फिल्मों में से एक मानी जाती है। अध्ययन सुमन इतने पॉपुलर हो गए थे कि उनका नाम रणबीर कपूर जैसे एक्टर्स के साथ लिया जाने लगा था। लेकिन फिर उनकी दूसरी फिल्म की रिलीज के बाद उन्होंने एक साथ 12 फिल्में साइन कीं। जो उनकी एक गलती साबित हुई और इसके कारण उनका करियर ग्राफ काफी नीचे गिर गया। अब हीरामंडी में नजर आए एक्टर ने सालों बाद अपने फ्लॉप करियर के बारे में खुलकर बात की और ये भी बताया कि उन्होंने अपने करियर में क्या-क्या गलतियां कीं।

और पढ़ें: 5 साल तक डेट करने के बाद भी शादी तक नहीं पहुंच सका नीलम और बॉबी का रिश्ता, एक्टर के पिता बने ब्रेकअप की वजह 

करियर एक झटके में फ्लॉप हो गया

द बॉम्बे जर्नी को दिए इंटरव्यू में अध्ययन सुमन ने बताया कि उनकी दूसरी फिल्म ‘राज 2’ बड़ी हिट साबित हुई थी, जिसके बाद उनके सामने फिल्मों की कतार लग गई। उन्होंने कहा, ‘मैंने 12 फिल्में साइन की थीं। मैं थोड़ा ओवर कॉन्फिडेंट हो गया था। एक न्यूजपेपर में टॉप 5 एक्टर्स की लिस्ट को लेकर खबर छपी थी, उसमें रणबीर कपूर और इमरान खान ने बाद मेरा नाम था। तो मुझे लगा कि लाइफ में मजा आ रहा है। लेकिन जिस तरह से जिंदगी ने फिर यू-टर्न लिया और चीजें बदलीं कि सारी मूवीज एक झटके में बंद हो गई थी।’

अध्ययन सुमन ने इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि उनकी तीसरी फिल्म ‘जश्न’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसके बाद उनकी सभी फिल्में होल्ड पर रख दी गईं।

आगे एक्टर ने कहा, ‘वो एक ब्यूटिफुल फिल्म थी। लेकिन उसे अच्छी रिलीज नहीं मिल सकी। इस वजह से फिल्म फ्लॉप हो गई थी लेकिन फिल्म में मेरी एक्टिंग की तारीफ हुई थी। धीरे-धीरे चीजें बदलने लगीं। मैं ये सोचता था कि कई सारे ऐसे एक्टर्स हैं जिनकी फिल्में चल ही नहीं रही हैं। मेरी तो 2 में एक फिल्म हिट रही है एक फ्लॉप रही है। ऐसे में मुझे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर मेरे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है।

एक्टर ने आगे बतया कि, ‘कुछ साल सोचते-सोचते बीत गए कि ये सब मेरे साथ क्यों हो रहा है? फिर एक वक्त आया कि जब मुझे लगा कि ऐसा क्यों हुआ ये सब सोचने का कोई मतलब नहीं है। अब आगे करना क्या है, इस बारे में सोचना चाहिए।’

इस दिन रिलीज होगी ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’

करियर धीमा पड़ने के बाद अध्ययन सुमन ने साल 2008 में ‘हाल-ए-दिल’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने देहरादून डायरी, इश्क क्लिक, हार्टलेस जैसे कई फिल्मों में काम किया लेकिन जिस सफलता की उन्हें तलाश थी वो उन्हें मिल न सकी। आपको बता दें कि अध्ययन गाने भी गाते हैं और फिल्में भी करते रहते हैं। सिंगिंग में भी उनका कुछ खास करियर नहीं बना। हालांकि इतने सालों के इंतज़ार के बाद एक्टर अब देश की सबसे महंगी वेब सीरीज हीरामंडी में अहम रोल में नजर आएंगे। इन दिनों अध्ययन सुमन वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर बिज़ी चल रहे हैं। खबरों की माने तो ये वेब सीरीज 1 मई, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रेलीज़ होगी। इस फिल्म में एक्टर अपने पिता शेखर सुमन के अलावा मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, फरदीन खान जैसे सितारों के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं इस सीरीज का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया है और वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं।

और पढ़ें: रणबीर और कंगना के बीच किस बात की है लड़ाई, क्यों हर बार रणबीर को निशाने पर लेती हैं कंगना, जानिए यहां 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here