तलाक के बाद इन सितारों ने दिया प्यार को दूसरा मौका, एक ने 56 की उम्र में की दूसरी शादी

After divorce, these stars gave love second chance
Source: Google

कहते हैं प्यार एक बार ही होता है और आपको अपनी पूरी जिंदगी उस एक प्यार के साथ गुजारनी पड़ती है लेकिन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज पर ये फिलॉसफी काम नहीं करती क्योंकि यहां प्यार एक बार नहीं बल्कि कई बार होता है। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर या एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने पहले प्यार के नाकाम होने के बाद प्यार को दूसरा मौका दिया। आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने पहली शादी टूटने के बाद दूसरी बार घर बसा लिया। प्यार में नाकाम होने के बाद उन्हें कोई ऐसा मिला जिसके साथ इन सेलेब्रिटीज ने जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाईं।

और पढ़ें: मलयालम अभिनेत्री मीनू मुनीर का सनसनी खुलासा, बड़े-बड़े अभिनेता-फिल्म निर्माता पर लगाए गंभीर आरोप

फरहान अख्तर

फरहान की शादी अधुना बबानी से हुई थी। लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चली। अधुना से अलग होने के बाद शिबानी दांडेकर फरहान की जिंदगी में आईं। करीबन 4 साल तक डेट करने के बाद फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने 19 फरवरी 2022 को शादी की। अब फरहान और शिबानी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं।

Farhan Akhtar
Source: Google

सैफ अली खान

सैफ की पहली शादी अमृता अरोड़ा से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। अमृता से ब्रेकअप के बाद करीना सैफ की जिंदगी में आईं। करीना और सैफ की आइडल जोड़ी फैंस की पसंदीदा है। कपल के दो बच्चे हैं। दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं।

saif and kareena
Source: Google

मलाइका अरोड़ा

मलाइका ने अपने पहले पति अरबाज से 19 साल बाद तलाक ले लिया। इसके बाद उनकी जिंदगी में अर्जुन कपूर आए। दोनों लंबे समय से डेट कर रहे हैं। उनकी शादी की प्लानिंग की कई खबरें आ चुकी हैं। लेकिन कपल का कहना है कि जब भी वे शादी करेंगे, खुशखबरी नहीं छिपाएंगे।

Malaika Arora and Arjun Kapoor
Source: Google

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन कभी सुजैन खान के प्यार में थे। दोनों ने शादी कर ली। उनके दो बेटे हुए। लेकिन वे कई जन्मों तक साथ नहीं रह सके। शादी के 14 साल बाद उनका तलाक हो गया। अब ऋतिक की जिंदगी में एक्ट्रेस सबा आजाद की एंट्री हुई है। दोनों सीरियस रिलेशनशिप में हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि कपल जल्द ही अपने रिश्ते को शादी का नाम देगा।

 

Hritik and Sabaa
Source: Google

अरबाज खान

अरबाज खान ने सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी की है। उनकी पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी। उनका एक बेटा है। 19 साल की शादी के बाद 2017 में उनका तलाक हो गया। मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज को शूरा में अपना जीवनसाथी मिला। पिछले साल 56 साल की उम्र में अरबाज ने शूरा से दोबारा शादी की।

arbaaz khan
Source: Google

नागा चैतन्य

हाल ही में नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला ने सगाई करके प्यार को दूसरा मौका दिया है। 8 अगस्त को हैदराबाद में नागार्जुन के घर पर उनकी सगाई हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सामंथा रूथ प्रभु से अलग होने के कुछ महीनों बाद इन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी।

Naga-Sobhita engagement kee tasveere aayi saamne
Source: Google

और पढ़ें: ‘नसीर के परिवार ने कभी…’ शादी के बाद कुछ ऐसी रही रत्ना पाठक की ज़िंदगी, धर्म परिवर्तन पर किया बड़ा खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here