फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ से लेकर ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में काम करने के लिए मना कर चुके हैं अजय देवगन

बॉलीवुड में जहाँ शाहरुख खान को रोमांस के लिए, सलमान खान को एक्शन और अक्षय कुमार को कॉमेडी मूवी के लिए जाना जाता है तो वहीं अजय देवगन बॉलीवुड वो एक्टर हैं जो रोमांस, एक्शन और कॉमेडी जैसे सभी मूवी में नजर आ चुके हैं. अजय देवगन ने फूल और कांटे के साथ अपना फिल्मी करियर शुरु किया था. इस फिल्म के हिट होने के बाद अजय देवगन को कई सारी मूवी के ऑफर आने लगे. जहाँ अजय देवगन ने अभी तक कई सारी फिल्मों में काम किया है तो वहीं कई सारी ऐसी मूवी भी है जिन्हें अजय देवगन ने ठुकरा दिया और ये फिल्म शाहरुख खान, सलमान खान और रणवीर सिंह जैसे स्टार ने करी और  फिल्म हिट भी साबित हुई. इन फिल्मों की वजह से जो स्टारडम अजय को मिलना था वो दूसरे एक्टर को मिला गया. 

Also Read-  जानिए क्यों अजय देवगन को एक आंख से शूट करनी पड़ी फिल्म ‘खाकी’?

अजय ने किया काजोल के साथ फिल्म करने से मना 

सबसे पहले अजय देवगन ने ‘कुछ-कुछ होता है’ फिल्म को ठुकरा दिया. इस फिल्म में उनकी पत्नी काजोल और रानी मुखर्जी भी थी लेकिन अजय ने इस फिल्म के लिए मना कर दिया. कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए मना करने की वजह से अजय ने कुछ निजी कारण बताया था और फिर इस रोल के लिए शाहरुख खान चुना गया और फिल्म हिट साबित हुई.

source- google

अजय की वजह से शाहरुख खान को मिली फिल्म डर

source- google

इसी के साथ अजय देवगन को फिल्म डर में विलेन का किरदार करने के लिए चुना गया था लेकिन उनके मना करने के बाद शाहरुख खान को ये मूवी ऑफर हुई. अजय के मना करने के बाद शाहरुख ने विलेन का किरदार करने के लिए हामी भर दी थी और ये फिल्म बड़ी ब्लॉक बस्टर साबित हुई.

अजय देवगन ऑफर हुई थी फिल्म करन-अर्जुन 

source- google

वहीं अजय द्वारा ठुकराए जाने वाली फिल्म की लिस्ट में करन-अर्जुन फिल्म भी शामिल है. इस फिल्म के लिए सलमान खान वाला रोल अजय देवगन को ही ऑफर हुआ था, पर यहां भी अजय देवगन ने फिल्म मेकर्स को कोई रिस्पांस नहीं दिया, इसके बाद सलमान खान ने इस रोल को किया था और ये फिल्म भी बड़े परदे पर हिट साबित हुई

रणवीर सिंह को मिली थी अजय देवगन को छोड़ी ये दो फिल्म 

इसी के साथ रणवीर सिंह को भी अजय देवगन को छोड़ी हुई दो फिल्में मिल गई और ये दोनों फिल्म भी हिट साबित हुई. अजय देवगन को संजय लीला भंसाली की मूवी ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए लीड रोल ऑफर किया गया था. उनके मना करने के बाद रणवीर सिंह ने ये रोल मिला.

वहीं संजय लीला भंसाली की एक और बड़ी फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी का रोल अजय देवगन को ऑफर किया गया था. लेकिन तब अजय देवगन के पास डेट नहीं थी. आकिरकार ये रोल भी रणवीर सिंह ने निभाया और ये दोनों ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई.

Also Read- अजय देवगन को अपनी फिल्मों में क्यों लेते हैं रोहित शेट्टी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here