Ajay Devgn Movie: ‘मैदान’ बनी बोनी कपूर का घाटे का सौदा, 210 करोड़ खर्च कर भी नहीं निकली बाज़ी

Ajay Devgn Movie
source: Google

Ajay Devgn Movie: 2024 में रिलीज़ हुई अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘मैदान’ जितनी बड़ी उम्मीदों के साथ बनाई गई थी, उतनी ही बड़ी निराशा लेकर आई। ये फिल्म सिर्फ एक बॉयोपिक नहीं थी, बल्कि प्रोड्यूसर बोनी कपूर का सपना भी थी, जिसे पूरा करने में उन्हें 5 साल लग गए। लेकिन जब फिल्म रिलीज़ हुई, तो बॉक्स ऑफिस पर वो धमाका नहीं कर सकी, जिसकी उम्मीद थी। फिल्म फ्लॉप हो गई और बोनी कपूर को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

और पढ़ें: Shilpa Shetty-Raj Kundra: 60 करोड़ की ठगी के मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर शिकंजा, मुंबई पुलिस ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर

सिर्फ 30% शूटिंग में ही छूट गए पसीने- Ajay Devgn Movie

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब बोनी कपूर कोमल नाहटा से बात कर रहे थे, तो उन्होंने बताया कि फिल्म का सिर्फ 30% हिस्सा शूट करना ही इतना भारी पड़ गया था कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आगे कैसे काम पूरा होगा। उन्होंने कहा, “मैदान में मेरा पैसा डूब गया।” ये वो शब्द थे, जो सुनकर कोई भी फिल्ममेकर समझ सकता है कि सपना टूटने का दर्द क्या होता है।

120 करोड़ का बजट, 210 करोड़ में खत्म हुई फिल्म

फिल्म की शुरुआत जब हुई थी, तब बजट 120 करोड़ तय हुआ था। 2019 तक फिल्म का करीब 70% हिस्सा शूट भी हो चुका था। लेकिन फिर आया कोविड-19 का दौर, जिसने न सिर्फ देश-दुनिया को रोका बल्कि मैदान जैसी बड़ी प्रोजेक्ट्स को भी रोक दिया।

मार्च 2020 में जब टीम मैच के बड़े सीक्वेंस की शूटिंग शुरू करने वाली थी, तब तक 200 से 250 विदेशी खिलाड़ी भारत पहुंच चुके थे। लेकिन लॉकडाउन के बाद सब ठप हो गया। बोनी ने बताया कि यूनिट को देश में तब तक रोके रखा गया जब तक आखिरी उड़ान की घोषणा नहीं हो गई।

चक्रवात ने भी तोड़ दिया सेट

कोविड के बाद जब कुछ राहत मिली और शूटिंग दोबारा शुरू करनी चाही, तो चक्रवात ने बोनी कपूर की मुश्किलें और बढ़ा दीं। उनका पूरा स्टेडियम वाला सेट तबाह हो गया। उन्होंने कहा, “मैं ये सब किसे समझाऊं?”

शूटिंग के दौरान यूनिट में 800 लोग होते थे, लेकिन कोविड की पाबंदियों के कारण उन्हें 150 लोगों की सीमा में काम चलाना पड़ा। खाने के लिए ताज होटल से खाना मंगवाना पड़ा, चार एम्बुलेंस और डॉक्टर सेट पर रखने पड़े, और सिर्फ खाने के लिए 5 टेंट लगाने पड़े।

बैंकोक में हुई शूटिंग, और बढ़ा खर्च

कोविड, चक्रवात और लॉकडाउन से जूझने के बाद भी फिल्म के कुछ हिस्से बैंकोक में शूट करने पड़े। इससे खर्च और बढ़ गया। बोनी कपूर ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में फिल्म की लागत बढ़कर 210 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

उधार लेकर चुकानी पड़ी फीस

सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद बोनी कपूर को उधार लेकर अपने वेंडर्स की फीस चुकानी पड़ी। उन्होंने बताया, “कुछ लोगों ने 10-15% तक अपनी फीस कम कर दी, क्योंकि उन्होंने चार साल तक धैर्य रखा। ये उनकी भी फिल्म थी।”

सपना अधूरा रह गया

बता दें, ‘मैदान’ एक ऐसी फिल्म थी, जो भारतीय फुटबॉल के गोल्डन एरा को दिखाने की कोशिश कर रही थी। अजय देवगन का दमदार अभिनय, शानदार स्पोर्ट्स ड्रामा और बड़े लेवल की प्रोडक्शन क्वालिटी सब कुछ मौजूद था। लेकिन कोविड जैसी बाहरी परिस्थितियों और बढ़ते बजट ने फिल्म को ऐसा झटका दिया, जिससे वो उबर नहीं पाई।

और पढ़ें: Punjab Floods: पंजाब की बाढ़ त्रासदी में मदद को आगे आए अक्षय, हरभजन और दिलजीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here