Ajay Devgn Sequel Film: अजय देवगन की फिल्मों का धमाका! 2025 में आने वाली इन 9  सीक्वल्स का इंतजार

Ajay Devgn Sequel Film
source: Google

Ajay Devgn Sequel Film: बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक, अजय देवगन, इस साल एक बार फिर अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों को धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी कई फिल्में जो पहले हिट रही हैं, अब उनके सीक्वल के रूप में फिर से सामने आ रही हैं। अजय देवगन की आगामी फिल्मों में से चार सीक्वल तो पहले ही चर्चा में आ चुके हैं। इसके अलावा, उनके पास और भी कई सीक्वल पाइपलाइन में हैं, जिनकी रिलीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

और पढ़ें: Bollywood Hit Film: 2025 में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही चार फिल्में,  200 करोड़ क्लब में हुईं शामिल

रेड 2 (Raid  2)

अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ 2018 में आई सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, जिसे एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने के लिए 1 मई 2025 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और इसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। पहले पार्ट की तरह ही यह फिल्म भी बड़े पर्दे पर तहलका मचाने का दावा करती है।

Ajay Devgn Sequel Film
source: Google

दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2)

अजय देवगन की हिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ 19 सितम्बर 2025 को रिलीज होने जा रहा है। पहले पार्ट का निर्देशन अकीव अली ने किया था, वहीं अब ‘दे दे प्यार दे 2’ का निर्देशन अंशुल शर्मा कर रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ आर. माधवन और रकुल प्रीत सिंह महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।

Ajay Devgn Sequel Film
source: Google

सन ऑफ़ सरदार 2 (Son Of Sardar 2)

2012 में आई फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार’ का सीक्वल ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ 15 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा करेंगे और इसमें अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सुनील शेट्टी, मृणाल ठाकुर, जूही चावला और संजय मिश्रा जैसे सितारे मुख्य भूमिका में होंगे।

Ajay Devgn Sequel Film
source: Google

धमाल 4 (Dhamaal 4)

धमाल फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म ‘धमाल 4’ का निर्देशन इंद्र कुमार करेंगे। अजय देवगन, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, संजय मिश्रा, संजीदा शेख और अंजली आनंद की अहम भूमिका में नजर आएंगे। धमाल का पहला पार्ट 2007 में आया था, जिसके बाद दो और पार्ट्स ‘डबल धमाल’ (2011) और ‘टोटल धमाल’ (2019) रिलीज हुए। अब ‘फुल ऑन टोटल धमाल’ के नाम से चौथा पार्ट 2026 में पर्दे पर होगा।

गोलमाल 5 (Golmaal 5)

अजय देवगन एक बार फिर गोलमाल फ्रेंचाइजी में लौटने वाले हैं। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2006 में आई थी, इसके बाद चार पार्ट्स ‘गोलमाल रिटर्न्स’ (2008), ‘गोलमाल 3’ (2010), ‘गोलमाल अगेन’ (2017) रिलीज हो चुके हैं। अब इसका पांचवां पार्ट बनने जा रहा है, जिसकी शूटिंग रोहित शेट्टी जल्दी शुरू करेंगे। फिलहाल, इसकी रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

मिशन चुलबुल सिंघम (Mission Chulbul Singham)

रोहित शेट्टी के पुलिस यूनिवर्स में एक और धमाकेदार फिल्म ‘मिशन चुलबुल सिंघम’ की घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ सलमान खान भी नजर आएंगे, जो इस फिल्म में इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म के बारे में अभी तक अधिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन इसके लिए फैंस का उत्साह बढ़ा हुआ है।

ऑल द बेस्ट 2 (All The Best 2)

2009 में आई हिट फिल्म ‘ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स’ का सीक्वल ‘ऑल द बेस्ट 2’ भी बन रहा है। रोहित शेट्टी ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि इस फिल्म का सीक्वल बनाने का विचार किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट और स्टार कास्ट के बारे में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है।

शैतान 2 (Shaitaan 2)

अजय देवगन की 2024 की हिट फिल्म ‘शैतान’ का सीक्वल ‘शैतान 2’ भी बन रहा है। यह फिल्म महाराष्ट्र के एक कुख्यात ब्लैक मैजिक क्षेत्र ‘कोकम’ पर आधारित होगी। डायरेक्टर विकास बहल के साथ अजय देवगन इस फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को अपने अभिनय का जादू दिखाएंगे।

दृश्यम 3 (Drishyam 3)

अजय देवगन की ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग ‘दृश्यम 3’ भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय है। 2015 में आई ‘दृश्यम’ और 2022 में आई ‘दृश्यम 2’ की सफलता के बाद अब इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट बन रहा है। इस फिल्म के बारे में जानकारी अभी कम है, लेकिन इसकी शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू हो सकती है।

और पढ़ें: Ajay Devgan Film: अजय देवगन के लिए लकी साबित हुआ एक टाइटल, गोलमाल सीरीज की चारों फिल्में हुई ताबड़तोड़ हिट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here