Akshay Kumar Father: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई नई फिल्म नहीं, बल्कि एक पुराना वीडियो है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अक्षय अपने पिता के प्रोफेशन को लेकर अलग-अलग बयान देते दिख रहे हैं, जिसे लेकर यूज़र्स ने जमकर मज़ाक उड़ाया है। लेकिन इस पूरे मामले की सच्चाई कुछ और ही है। आईए आपको इस बारे में बताते हैं विस्तार से:
वीडियो में अक्षय ने पिता को बताया आर्मी ऑफिसर, रेसलर और अकाउंटेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अक्षय कुमार के अलग-अलग इंटरव्यू की क्लिप्स को जोड़कर दिखाया गया है। एक जगह वो कहते हैं कि उनके पिता आर्मी ऑफिसर थे, तो किसी और क्लिप में उन्हें रेसलर बताते हैं। वहीं एक और इंटरव्यू में वो ये भी कहते नजर आते हैं कि उनके पिता अकाउंटेंट थे।
इन अलग-अलग बयानों को लेकर नेटिज़न्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने लिखा, “इनके फादर अकाउंटेंट थे आर्मी में, जब कोई हिसाब नहीं मिलता था तो रेसलिंग कर देते थे।” वहीं एक यूज़र ने कमेंट किया, “रेसलिंग कोटे से आर्मी में गए और फिर अकाउंटेंसी पकड़ ली।”
यूज़र्स ने बनाए मीम्स, पूजा चाचा और दुग्गल साहब से की तुलना- Akshay Kumar Father
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया मीम्स और मज़ाक भरे कमेंट्स से भर गया। एक यूज़र ने तो अक्षय के पिता की तुलना ‘पूजा चाचा’ से कर डाली, जो हर बार नई कहानी सुनाते हैं। एक अन्य ने कहा, “इनके पिता दुग्गल साहब थे, हर दिन नई पोस्टिंग पर चले जाते थे।”
हालांकि, इन सभी मज़ाकों के बीच बहुत से फैंस ने अक्षय का पक्ष भी लिया और कहा कि उनके पिता की ज़िंदगी के अलग-अलग फेज़ हो सकते हैं, जिन्हें अक्षय ने समय-समय पर साझा किया है।
क्या है सच्चाई? आर्मी से लेकर अकाउंटेंट तक का सफर
असलियत की बात करें तो अक्षय कुमार के पिता हरिओम भाटिया भारतीय सेना में आर्मी अफसर थे। उन्हें रेसलिंग का शौक था, और उन्होंने सेना से रिटायरमेंट के बाद यूनिसेफ (UNICEF) में अकाउंटेंट की नौकरी की थी।
अक्षय कई बार कह चुके हैं कि वो खुद भी आर्मी में जाना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टिंग की ओर मोड़ दिया। आज अक्षय बॉलीवुड के सबसे अनुशासित और फिट अभिनेताओं में से एक हैं, जिसकी प्रेरणा उन्हें अपने पिता से ही मिली है।
मज़ाक के पीछे छुपा है एक पिता का बहुआयामी सफर
सोशल मीडिया पर भले ही लोग मजाक बना रहे हों, लेकिन वीडियो में अक्षय ने जो कहा, वो उनके पिता की ज़िंदगी के विभिन्न पहलुओं को दर्शाता है। हरिओम भाटिया एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने देश की सेवा की, खेल में रुचि रखी और बाद में सामाजिक संस्थानों के लिए काम भी किया।
अक्षय की फैमिली बैकग्राउंड भी रहा है सुर्खियों में
अक्षय कुमार की बात करें तो, उनका जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर में हुआ था। बाद में उनका परिवार दिल्ली और फिर मुंबई शिफ्ट हो गया। उनकी मां अरुणा भाटिया का 2021 में निधन हो गया, जबकि उनके पिता की मृत्यु साल 2000 में कैंसर से हुई थी।
उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना अब लेखिका और प्रोड्यूसर हैं। वहीं ससुर राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार रह चुके हैं और सास डिंपल कपाड़िया भी हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं।