Amitabh Bachchan Coolie Incident: ‘कुली’ हादसे का किस्सा सुनाकर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, बोले– डॉ. राजकुमार ने मेरी जान बचाने के लिए मांगी थी मन्नत

Amitabh Bachchan Coolie Incident
Source: Google

Amitabh Bachchan Coolie Incident: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने जीवन के अनुभवों को बड़े ही सादगी भरे अंदाज में साझा करते हैं। हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर उन्होंने ऐसा ही एक पुराना और भावनात्मक किस्सा सुनाया, जिसने वहां मौजूद हर शख्स का दिल छू लिया। ये घटना साल 1982 की है, जब फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान एक भयानक हादसे में अमिताभ गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

उन्होंने बताया कि फिल्म के एक एक्शन सीन के दौरान उनके सह-कलाकार पुनीत इस्सर के साथ फाइट सीक्वेंस शूट हो रहा था। सीन में एक पंच ऐसा लगा जो वास्तविक हो गया और सीधे उनके पेट पर जा लगा। चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें तुरंत बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। कई दिनों तक उनकी हालत बेहद नाजुक रही, यहां तक कि डॉक्टरों को भी उनकी जान बचाने की उम्मीद बहुत कम थी।

और पढ़ें: दिवाली के दिन असरानी का निधन, बिना किसी को बताए हुआ अंतिम संस्कार; अब Annu Kapoor ने भी जताई वैसी ही इच्छा

डॉ. राजकुमार ने की थी अमिताभ के लिए विशेष पूजा- Amitabh Bachchan Coolie Incident

अमिताभ बच्चन ने इस बातचीत में बताया कि जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो पूरे देश में उनके लिए दुआएं मांगी जा रही थीं। उनके फैंस मंदिरों और गुरुद्वारों में प्रार्थना कर रहे थे, वहीं कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार डॉ. राजकुमार ने भी उनके लिए एक खास मन्नत मांगी थी।

बिग बी ने बताया कि डॉ. राजकुमार न सिर्फ एक महान कलाकार थे, बल्कि बेहद विनम्र और आध्यात्मिक इंसान भी थे। जब उन्हें पता चला कि अमिताभ की हालत गंभीर है, तो वे अपने प्रिय मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने एक कठिन ‘शरीर लेटाकर परिक्रमा करने वाली पूजा’ की। इस पूजा की परंपरा में व्यक्ति गीले कपड़े जमीन पर बिछाकर लेट जाता है और पूरे मंदिर की परिक्रमा इसी तरह करता है।

अमिताभ ने कहा कि यह सुनकर वे आज भी भावुक हो जाते हैं कि किसी इंसान ने उनके लिए इतनी सच्ची भावना से प्रार्थना की थी। उन्होंने बताया, “डॉ. राजकुमार ने जो मेरे लिए किया, उसे मैं कभी भूल नहीं सकता। शायद उनकी उस मन्नत की वजह से ही आज मैं जिंदा हूं।”

 आज भी कायम है दोनों परिवारों का रिश्ता

बिग बी ने यह भी बताया कि डॉ. राजकुमार के परिवार से उनका रिश्ता आज भी उतना ही गहरा है जितना उस दौर में था। 2006 में डॉ. राजकुमार का निधन हो गया, जबकि उनके बेटे पुनीत राजकुमार ने भी 2021 में दुनिया को अलविदा कह दिया। अमिताभ ने कहा कि वे अक्सर शिवराजकुमार और पुनीत को याद करते हैं और उन्हें परिवार की तरह मानते हैं।

उन्होंने कहा, “राजकुमार जी के परिवार ने हमेशा मुझे अपना माना है। उनके घर की गर्मजोशी और सादगी आज भी वैसी ही है। मुझे लगता है कि उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है।”

 “उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा”

अमिताभ बच्चन ने अंत में कहा कि राजकुमार जी का आशीर्वाद सदैव मेरे साथ है और वे सदैव उनके आभारी रहेंगे।

और पढ़ें: अगर वो लड़की ना होती, तो Madhuri Dixit शायद स्टार ना बन पातीं! जानिए पूरा किस्सा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here