Anand Vardhan in Sooryavansham: अमिताभ को ‘जहरीली खीर’ खिलाने वाला बच्चा अब है साउथ का हैंडसम स्टार

0
12
Sooryavansham Kid bollywood
source: Google

Sooryavansham Kid: साल 1999 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सूर्यवंशम’ उस दौर की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। अमिताभ बच्चन, सौंदर्या और मुकेश रिशी की यह फिल्म दर्शकों के बीच इतनी लोकप्रिय हुई कि सिनेमाघरों में इसकी टिकटों के लिए लंबी-लंबी कतारें लग जाती थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12.5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और अपनी दिल छू लेने वाली कहानी के कारण आलोचकों और दर्शकों दोनों से खूब तारीफें बटोरीं। इस फिल्म का एक खास पहलू था अमिताभ बच्चन द्वारा निभाया गया डबल रोल, जिसमें वे भानु प्रताप और हीरा ठाकुर दोनों किरदारों में नजर आए। फिल्म में एक बच्चा भी था, जो अलग हो चुके पिता-पुत्र के बीच सुलह कराने की कहानी में अहम भूमिका निभाता है। यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि आनंद वर्धन थे, जो अब बड़े होकर दक्षिण भारतीय सिनेमा के एक युवा अभिनेता बन चुके हैं।

और पढ़ें: Aamir Khan Hit-Flop Movie: 36 साल के करियर की कमाई के रंग-ढंग, आमिर खान की ब्लॉकबस्टर से लेकर बड़ी फ्लॉप तक की कहानी

आनंद वर्धन का ‘सूर्यवंशम’ में सफर- Sooryavansham Kid

Sooryavansham Kid
source: Google

‘सूर्यवंशम’ में आनंद वर्धन ने भानु प्रताप के पोते का किरदार निभाया था। इस भूमिका में उन्होंने अपने दादा को जहरीली खीर खिलाने वाले बच्चे का प्रभावशाली प्रदर्शन किया था, जो फिल्म के भावुक और महत्वपूर्ण हिस्सों में आता है। उस वक्त आनंद एक मासूम और क्यूट बच्चे के रूप में दर्शकों के दिलों में बस गए थे। उनकी क्यूटनेस और मासूमियत के कारण आज भी लोग उन्हें ‘सूर्यवंशम’ के उस छोटे बच्चे के रूप में याद करते हैं।

बचपन से एक्टिंग की शुरुआत

आनंद वर्धन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में 1997 में तेलुगु फिल्म ‘प्रियरागालु’ से की थी। इसी फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता का प्रतिष्ठित ‘नंदी पुरस्कार’ भी मिला। आनंद के दादा, प्रसिद्ध पार्श्व गायक पी.बी., जिन्होंने 3000 से अधिक गाने गाए हैं, चाहते थे कि वह अभिनय की दुनिया में आएं। आनंद ने इस ख्वाब को पूरा किया और अब तक 20 से ज्यादा तेलुगु फिल्मों में काम कर चुके हैं।

अब बड़े होकर हुए हैं हैंडसम और फिट

समय के साथ आनंद वर्धन ने खुद को एक फिट और स्टाइलिश अभिनेता के रूप में भी स्थापित किया है। उनकी हाल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं और प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। उन्होंने बाल कलाकार के मासूमपन से उठकर अब एक युवा और आकर्षक अभिनेता का रूप धारण कर लिया है।

‘सूर्यवंशम’ का परिवार और फिल्म की खासियत

‘सूर्यवंशम’ में अमिताभ बच्चन ने दो अलग-अलग किरदार निभाए थे, जो फिल्म की सबसे बड़ी खासियत थी। साथ ही सौंदर्या, जिनका एक दुर्भाग्यपूर्ण फ्लाइट एक्सीडेंट में निधन हो गया, ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा अनुपम खेर, मुकेश ऋषि और कादर खान जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी फिल्म को सफल बनाने में योगदान दिया। यह फिल्म आज भी कई बार टीवी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाती है और इसे ‘नेशनल फिल्म’ की उपाधि मिल चुकी है। इसके कई सीन और डायलॉग सोशल मीडिया के मीम्स में भी खूब लोकप्रिय हैं।

और पढ़ें: Sachin Pilgaonkar Filmography: चाइल्ड एक्टर से लेकर बड़े स्टार तक का सफर, मीना कुमारी की सिफारिश से मिली सफलता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here