Apne 2: देओल परिवार के फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। 2007 में आई इमोशनल और पारिवारिक ड्रामा फिल्म ‘अपने’ को भला कौन भूल सकता है? धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की इस तिकड़ी ने उस वक्त दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी। अब, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इस फिल्म के सीक्वल ‘अपने 2’ को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है।
स्क्रिप्ट तैयार, कास्ट भी फाइनल- Apne 2
अनिल शर्मा ने हाल ही में न्यूज 18 से बात करते हुए बताया कि ‘अपने 2’ की स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, “अपने 2 निश्चित तौर पर आ रही है। स्क्रिप्ट फाइनल है। मैं इस वक्त कई स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहा हूं और कोशिश कर रहा हूं कि सबको सही तरीके से अंजाम दे सकूं।”
ये बात भी उन्होंने साफ कर दी कि फिल्म अभी फ्लोर पर नहीं गई है, लेकिन बनना तय है। हालांकि ये उनका अगला प्रोजेक्ट नहीं होगा क्योंकि ‘गदर 3’ और एक लव स्टोरी वाली फिल्म भी उनके पाइपलाइन में है।
धर्मेंद्र की आंखें हो गईं नम
‘अपने’ के पहले पार्ट की तरह इस बार भी फिल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की तिकड़ी देखने को मिलेगी। अनिल शर्मा बताते हैं कि इन तीनों को दोबारा साथ लाना मुश्किल नहीं था। अनिल बताते हैं, “जिस दिन स्क्रिप्ट मेरे पास आई, मैंने सबसे पहले धरम जी को सुनाई और वो सुनते ही रो पड़े।”
वहीं, बॉबी देओल ने जब कहानी सुनी तो वो इतने इमोशनल हो गए कि उन्होंने अनिल को गले लगा लिया। और जब सनी देओल को पता चला कि उनके पिता और भाई फिल्म के लिए हामी भर चुके हैं, तो उन्होंने भी बिना देर किए हां कह दिया।
देओल्स और अनिल शर्मा की पुरानी बॉन्डिंग
अनिल शर्मा और देओल परिवार का रिश्ता सिर्फ ऑनस्क्रीन तक सीमित नहीं है, बल्कि ऑफस्क्रीन भी इनका गहरा नाता है। अनिल कहते हैं, “हमारे बीच ऐसा रिश्ता है जिसमें हम एक-दूसरे की बातें सीक्रेट रख सकते हैं। बहुत प्यार और मोहब्बत है हमारे बीच।”
बता दें, अनिल शर्मा ने पहली बार 1987 में आई ‘हुकूमत’ में धर्मेंद्र के साथ काम किया था और उसके बाद से यह जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा बन गई। हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘गदर 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी, और अब वो फिर से देओल फैमिली को एक साथ लाकर ‘अपने 2’ के जरिए एक और यादगार फिल्म देने की तैयारी में हैं।
क्या होगी ‘अपने 2’ की कहानी?
हालांकि अभी फिल्म की कहानी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें पिछली फिल्म से जुड़ी भावनाओं, पारिवारिक रिश्तों और संघर्ष की झलक देखने को मिलेगी। फैंस को उम्मीद है कि इस बार की कहानी और भी ज्यादा गहराई लिए होगी, जिसमें तीनों देओल्स का किरदार एक बार फिर दिल जीत लेगा।
फैंस का इंतजार शुरू
‘अपने 2’ को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ही चर्चाएं थीं, लेकिन अब जब डायरेक्टर खुद सामने आकर इसकी पुष्टि कर चुके हैं, तो फैंस में उत्साह और भी बढ़ गया है। देओल फैमिली को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना हमेशा ही एक ट्रीट रहा है।