Bajrangi Bhaijaan 2 update: बॉलीवुड की इस ब्लॉकबस्टर को पहले अल्लू अर्जुन और ऋतिक रोशन को ऑफर किया गया था, जानें सलमान तक कैसे पहुंची ‘बजरंगी भाईजान’?

0
11
Bajrangi Bhaijaan 2 update
Source: Google

Bajrangi Bhaijaan 2 update: बात 2015 की है, जब एक फिल्म आई थी जिसने सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर नहीं, बल्कि लोगों के दिलों में भी अपनी खास जगह बना ली थी। नाम था ‘बजरंगी भाईजान’। सलमान खान इस फिल्म में एक सीधे-सादे, हनुमान भक्त के किरदार में नजर आए थे, जिसने पाकिस्तान की एक गूंगी बच्ची को उसके घर पहुंचाने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल दी। फिल्म ने भावनाओं, धर्म, मानवता और रिश्तों की ऐसी कहानी पेश की कि सिनेमाघरों में तालियां और आंखों में आंसू एक साथ देखने को मिले।

और पढ़ें: Jaswinder Bhalla Death: जिसने क्लास में पढ़ाया, उसी ने सिनेमा में हंसाया – जानिए कौन थे जसविंदर भल्ला और कैसे हुई उनकी मौत?

900 करोड़ की कमाई, 90 करोड़ के बजट से बनी थी फिल्म- Bajrangi Bhaijaan 2 update

कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट करीब 90 करोड़ रुपये था, लेकिन कमाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। भारत में इसने 320.34 करोड़ और वर्ल्डवाइड 921.93 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। ये सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बन गई। इसमें सलमान के साथ करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा ने अहम भूमिकाएं निभाईं।

क्या बजरंगी भाईजान में सलमान नहीं होते?

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये रोल सबसे पहले अल्लू अर्जुन को ऑफर किया गया था, लेकिन शेड्यूल क्लैश की वजह से वो मना कर गए। अगर अल्लू अर्जुन ‘बजरंगी भाईजान’ करते, तो शायद उन्हें ‘पुष्पा’ से पहले ही भारत में पहचान मिल जाती।

इतना ही नहीं, फिल्म में नवाजुद्दीन वाला किरदार पहले इमरान हाशमी को दिया गया था। लेकिन उन्होंने कम स्क्रीन टाइम की वजह से मना कर दिया। फिल्म के शुरुआती दौर में राकेश रोशन इसके डायरेक्टर बनने वाले थे और लीड रोल में ऋतिक रोशन होते, लेकिन राइट्स को लेकर मतभेद हो गया और फिर ये फिल्म सलमान और कबीर खान के हाथ में आ गई। फिर जो हुआ, वो इतिहास बन गया।

क्या बनेगा ‘बजरंगी भाईजान 2’? कबीर खान ने दिया अपडेट

अब जब ‘बजरंगी भाईजान’ को 10 साल पूरे होने वाले हैं (2025 में), तो इसके सीक्वल की चर्चा भी जोरों पर है। कबीर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “मैं सलमान के साथ दोबारा काम करने के लिए तैयार हूं, लेकिन हमें एक ऐसी कहानी चाहिए जो पहली फिल्म की तरह ही असरदार हो। हम कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते, क्योंकि हम इस फिल्म की लेगेसी को खराब नहीं करना चाहते।”

उन्होंने ये भी कंफर्म किया कि बजरंगी भाईजान 2 को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन अभी स्क्रिप्ट लॉक नहीं हुई है। जब सही कहानी मिलेगी, तभी फिल्म की घोषणा होगी चाहे वो अगले साल हो या फिर उसके बाद।

सलमान खान की आने वाली फिल्में और ट्रांसफॉर्मेशन

खबरों की मानें तो, सलमान फिलहाल ‘बैटल ऑफ गलवान’ नाम की फिल्म के लिए तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वो एक फौजी के रोल में नजर आएंगे। इस किरदार के लिए वो जिम में पसीना बहा रहे हैं, डाइट फॉलो कर रहे हैं और खुद को फिजिकली बदल रहे हैं। ‘सिकंदर’ की नाकामी के बाद ये फिल्म उनके लिए बहुत अहम मानी जा रही है।

कबीर-सलमान की सुपरहिट जोड़ी

अब तक कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी ने ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्में दी हैं। ‘टाइगर’ और ‘बजरंगी’ दोनों ब्लॉकबस्टर रहीं। अब अगर दोनों फिर साथ आते हैं, तो फैंस के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं होगा।

और पढ़ें: Apne 2: “अपने 2” को लेकर आई बड़ी अपडेट, देओल फैमिली फिर करेगी स्क्रीन पर धमाल, धर्मेंद्र ने स्क्रिप्ट सुनकर बहाए आंसू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here