भोजपुरी एक्ट्रेस Vannu D Great का छलका दर्द, पति मनी मेराज पर लगाए गंभीर आरोप

Vannu D Great
Source: Google

Vannu D Great: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर वन्नू डी’ग्रेट इन दिनों अपनी प्रोफेशनल नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक इमोशनल वीडियो शेयर कर यह दावा किया है कि उनकी शादी एक्टर मनी मेराज से हुई थी, लेकिन अब वो उन्हें छोड़कर चले गए हैं और इस रिश्ते को स्वीकार भी नहीं कर रहे।

और पढ़ें: कभी नहीं थे पढ़ाई के पैसे, आज हैं 100 करोड़ की मालकिन, जानें Samantha Ruth Prabhu कैसे बनीं साउथ की सबसे बड़ी स्टार

वीडियो में छलका दर्द: “आप जहां हैं, वापस आ जाइए” Vannu D Great

वन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए भावुक अंदाज में मनी मेराज से अपील की कि वो वापस आ जाएं। उन्होंने कहा,

“मेराज, आप जहां भी हैं, वापस आ जाइए। आपके मम्मी-पापा से भी यही कहना है कि हम लोग पति-पत्नी हैं। मैंने आपकी बात मानकर अब तक ये सब छिपाकर रखा था।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Desi Lawanda News (@desilawanda9523)

वीडियो में वन्नू लगातार रोती नजर आती हैं। उनका कहना है कि लोग पहले ही उन्हें इस रिश्ते को लेकर आगाह कर चुके थे, लेकिन उन्होंने सब कुछ नजरअंदाज किया क्योंकि उन्हें मनी मेराज पर भरोसा था।

“लोग बोले थे छोड़ देगा, लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी”

वन्नू ने कहा कि लोग उन्हें चेतावनी देते थे कि चूंकि मनी मेराज मुसलमान हैं, इसलिए वो एक दिन उन्हें छोड़ देंगे।

“लोग कहते थे कि ये जिहादी है, मुसलमान है, सच्चा नहीं है। एक दिन जरूर छोड़ देगा। लेकिन मैंने कभी धर्म के आधार पर किसी को नहीं परखा। मैं आज भी नहीं मानती कि वो इसलिए छोड़ गया।”

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस भी शुरू हो गई है। कुछ लोग वन्नू का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ सवाल उठा रहे हैं कि क्या वाकई दोनों की शादी हुई थी।

अभी तक नहीं आया मनी मेराज या उनके परिवार का रिएक्शन

वन्नू के वीडियो के सामने आने के बाद से अब तक मनी मेराज या उनके परिवार की ओर से कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। न ही शादी को लेकर उन्होंने कोई पुष्टि की है, न ही इन आरोपों का खंडन किया है।

कौन हैं मनी मेराज?

मनी मेराज भोजपुरी इंडस्ट्री में एक उभरता हुआ नाम हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब वीडियो से की थी। बताया जाता है कि एक समय वो चिकन बेचकर जीवन गुजारते थे, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने टैलेंट को दिखाया और फिर भोजपुरी फिल्मों में एंट्री मिल गई।

वन्नू डी’ग्रेट की सोशल मीडिया मौजूदगी

वन्नू एक्ट्रेस के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 7.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और वो अपने ग्लैमरस अंदाज और एक्टिविटी के लिए जानी जाती हैं। उनका यह वीडियो देखकर फैन्स भी काफी इमोशनल हो गए हैं।

और पढ़ें: जब माइकल जैक्सन ने 3 हजार डांसर्स में से Yamuna Sangarasivam को चुना, जानिए कहां हैं अब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here