singer Pawan Singh wife news: “वो गैंरो को तो माफ कर सकते है लेकिन अपने ही परिवार को नहीं। महीनों हो गए मुझे उन्हें कॉल, मैसेज करते हुए लेकिन न तो वो रिप्लाई करते है और न ही कॉल उठाते है। मैंने एक पत्नी धर्म निभाया है लेकिन क्या आपने पति का सही धर्म निभाया, सिवाए बदनामी के मुझे और मैरे परिवार को कुछ नहीं मिला है। अब तो ऐसा लगता है जैसे आत्मदाह के अलावा मेरे पास कोई दूसरा रास्ता ही नहीं बचा है”–
ये कहना है भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह(singer pawan singh) की धर्म पत्नी ज्योति सिंह(jyoti singh) का। जी हां, एक तरफ हरियाणवी डांसर और एक्टर अंजली राघव(anjali raghav) ने पवन सिंह पर अश्लील हरकत करने का इल्जाम लगाया है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी खुद की पत्नी अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए कहने के लिए मजबूर है। लेकिन ऐसा क्यों है कि ज्योति सिंह जो हर मोड़ पर उनके साथ खड़ी रहती है, वो अपने पति से बात तक नहीं कर पाती है। यहां तक कि दोनों की तलाक की खबरें तो बहुत उछली थी लेकिन पवन सिंह खुद कभी कोर्ट पहुंचते ही नहीं है। तो आखिर क्या चाहते है पवन सिंह। जानेंगे इस रिपोर्ट में, आखिर क्यों ज्योति सिंह ने दी आत्महत्या की धमकी।
क्या कहा पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने(Bhojpuri singer Pawan Singh)
पवन सिंह अपनी पत्नी के साथ अपने बिगड़े हुए रिश्तों के कारण विवादों में छाये रहते है। उनकी पहली पत्नी की खुदकुशी के बाद उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के साथ उनके व्यवहार ने के कारण अब ज्योति सिंह ने खुलेआम पवन सिंह को आत्मदाह करने की धमकी दी है। ज्योति सिंह ने 29 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक पिक्चर शेयर की थी, जिसमें पवन सिंह उनकी मांग में सिंदूर लगाते दिख रहे है, लेकिन ज्योति सिंह ने इस पिक्चर के बेहद ही दर्दनाक पोस्ट लिखा-
उन्होंने कहा, आदरणीय पत्ति श्री पवन सिंह जी, मैं आपसे कई महीनों से बात करने की कोशिश कर रही हूं, मिलने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन आप हमेशा बिजी होने का बहाना बना कर मिलने से इंकार कर देते है। मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई लेकिन आप मुझसे नहीं मिले, मेरे पापा तक आपसे मिलने पहुंचे लेकिन आपने उनके मिलने तक से इंकार कर दिया। आखिर ऐसा कौन सा गुनाह हो गया मुझसे, जिसकी सजा मुझे दी जा रही है। सिवाये बदनामी के मुझे कुछ नहीं मिल रहा है। 7 सालो से मैं ये तब सह रही हूं, अगल अलग ही रहना था तो पहले ही हो जाते, जब दूरी बनाई थी, लोकसभा चुनावों में मुझे अपने साथ खड़ा करके मुझे फिर से हमारे रिश्तें के लिए उम्मीद क्यों जगाई।
आत्महत्या की दी धमकी
ज्योति सिंह ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि जिस तरह का व्यवहार उनके साथ हो रहा है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि सिवाये आत्मदाह के कोई और रास्ता उनके पास नहीं बचा है। हालांकि उन्होंने ये बी कहा कि भले ही उन्हें कोई रास्ता नहीं सूंझ रहा हो लेकिन वो आत्मदाह नहीं कर सकती, क्योंकि इससे उनकी और उनके ही परिवार की बदनामी होगी। ज्योति सिंह ने पवन सिंह से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि अगर पवन सिंह ज्योति को अपने लायक नहीं समझते तो कम से कम इंसानियत के लिए ही सही उनके बुरे समय में उनके साथ खड़े हो जाते। उन्होंने गुहार लगाते हुए कहा कि उनके कॉल और मैसेज का रिप्लाई करें।
और पढ़ेःबिग बॉस में बड़ा ट्विस्ट: कुनिका सदानंद से छीनी कप्तानी, सलमान खान ने घरवालों को दिया झटका.
7 साल हो गए है शादी को
पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह ने 2015 में खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद करीब 3 सालो के बाद 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी की थी। लेकिन 2022 में उन्होंने ज्योति सिंह से तलाक लेने की अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी, हालांकि ये तलाक अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। दोनों अभी भी अलग अलग रहते है। लेकिन बीते साल हुए लोकसभा चुनावों में ज्योति सिंह ने काफी बढ़ चढ़ कर पवन सिंह के चुनाव प्रचार में उनका साथ दिया, जिसके देखकर ऐसा लगा था कि शायद अब दोनों के बीत सब कुछ ठीक हो गया है लेकिन ज्योति सिंह के इस पोस्ट के बाद से पवन सिंह पर फिर से उंगलियां उठने लगी है। क्योंकि लोकसभा चुनावों की रैलियो में दोनों को काफी खुश देखा जा सकता था, लेकिन फिर से पवन सिंह का ये बिहेवियर उनके फैंस को काफी दुख पहुंचा रहा है। ऐसे में क्या ये कहा जा सकता है कि पत्नी को साथ लाना केवल चुनावी एजेंडा था।