Bigg Boss 19 updates: टीवी का सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Big boss 19) के धमाकेदार शुरुआत के साथ ही शुरु हो गया है बिग बॉस के घर में ड्रामों का सिलसिला। 24 अगस्त को बिग बॉस सीजन 19 की शुरुआत हुई, और पहले ही एपिसोड में हुए धमाकों ने बता दिया है कि आखिर क्यों सीजन 19 बाकी के सभी सीजन से हटकर है। पॉलिटिकल टीम पर बेस्ड सीजन 19 में टोटल 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री ली थी। जिसमें आधे होंगे सत्ता पक्ष के और आधे होंगे विपक्ष के। और किसकी होगी सरकार ये तय करेंगे बिग बॉस (Big Boss ) के फैंस यानि कि जनता। लेकिन पहले ही दिन 16 कंटेस्टेंट में से एक को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला किया गया है। जिसके बाद तो बिग बॉस का घर राजनीतिक अखाड़ा बन गया है। वहीं अरमान मलिक ने पहली बार अपने परिवार से नाता तोड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जानेंगे सब कुछ विस्तार से।
क्या हुआ बिग बॉस के घर में
दरअसल में बिग बॉस के हर सीजन में पहले सप्ताह में कोई एविक्शन नहीं होता था, लेकिन इस बार पहले ही सप्ताह में एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर करने का फैसला किया गया है और वो भी ये फैसला घर वालो पर ही डाल दिया गया। जिसके बाद शुरू हो गई सभी प्रतियोगियों के बीच तीखी बहस.. बिग बॉस ने कहा कि जो प्रतियोगी सबसे कम प्रभावशाली होगा, उसे बेड नहीं दिया जायेगा। बता दे कि सभी ने मिल कर मृदुल तिवारी को सबसे कमजोर बता दिया है और मृदुल तिवारी (Mridul tiwari) को बेड नहीं मिला।
और पढ़ेःकौन हैं मणिका विश्वकर्मा, जिन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 बनकर देश को किया गौरवान्वित?.
एक कंटेस्टेंट पहुंचा सिक्रेट रूम में
वहीं ये भी तय हुआ कि एक कंटेस्टेंट को घर छोड़ कर जाना पड़ेगा। वहीं घर में पहली ही सुबह नाश्ते को लेकर कुनिका सदानंद(kunika sadanand) और फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) के बीच झगड़ा हो गया। फरहाना ने किचन में गंदगी फैलाई थी और कुनिका ने उसे साफ करने के लिए कहा तो तमतमाती फरहाना ने साफ सफाई तो कर दी लेकिन गुस्से में बोल दिया कि वो आगे से ऐसा नहीं करेंगी। वहीं उसके बाद घर वालों के बीच काम बांटे गए थे। लेकिन तभी बिग बॉस ने कहा कि किसी एक को घर से बेघर होना पड़ेगा, असेंबली रूम में काफी तीखी बहस देखने को मिली थी और सबने फरहाना भट्ट को ही एलिमिनेट करने का फैसला किया। लेकिन असल में फरहाना को सिक्रेट रूम में भेजा गया जहां वो घरवालों को नजदीक से ऑब्जर्व करेंगी, और घरवालों का समीकरण बिगाड़ने के लिए फिर से घर में एंट्री लेंगी।
अरमान मलिक ने किया बड़ा खुलासा Amaal malik controversy
वहीं सिंगर अमाल मलिक (Amaal malik) भी बिग बॉस 19 के प्रतियोगी है। जो काफी लंबे समय से अपनी फैमिली को लेकर कंट्रोवर्सी में रहे है। उन्होंने सलमान खान के सामने अपनी फैमिली को लेकर कई खुलासे किए है। उन्होंने कहा कि आज उनकी जो हालात है उसके जिम्मेदार उनके माता-पिता है। अमाल ने कहा कि वो अपने माता पिता के उनके भाई के साथ बार बार कंप्येर से काफी डिप्रेस फील करने लगे थे। उन्होंने मार्च में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए अपनी हालात के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि वो लंबे समय से क्लिनिकल डिप्रेशन की लड़ाई लड़ रहे थे। जिसके कारण परिवार के साथ उनके रिश्तें बिगड़ने लगे। अमाल ने लिखा, ‘मैं एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गया हूं जहां मैं अब उस दर्द के बारे में चुप नहीं रह सकता जो मैंने सहा है। अमाल ने अपने माता पिता डब्बू मलिक और ज्योति मलिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके और उनके भाई सिंगर अरमान मलिक के बीच बढ़ती दूरी का कारण उनके माता पिता ही है। हालांकि उन्होंने माना कि वो असल में अब खुद को तलाश करना चाहते है।
बिग बॉस के घर में रोजाना कई बड़े खुलासे और ड्रामे देखने को मिलेंगे। वहीं कई कंटेस्टेंट के असली चेहरे सामने आयेंगे।