Bigg Boss 18: ‘तुम पर थूकती हूं’- अविनाश पर भड़कीं चाहत, गहरी नींद में सो रहे मिश्रा के चेहरे पर फेंका पानी

Chahat Pandey angry Avinash Mishra'
source: google

सलमान खान के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Salman Khan show Bigg Boss 18) में हर दिन नए विवाद हो रहे हैं और इस बवाल के पीछे अविनाश मिश्रा हर दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। पहले अविनाश मिश्रा और चुम दरंग की लड़ाई (Chum Darang-Avinash Mishra fight) की खबरों ने सुर्खियां बटोरीं, इसके बाद मिश्रा का शिल्पा शिरोडकर (Avinash Mishra and Shilpa Shirodkar fight) से नॉनवेज खाने को लेकर झगड़ा हुआ और अब मिश्रा की फिर से लड़ाई हो गई है। अविनाश मिश्रा घर में अपनी दादागिरी से कंटेस्टेंट का जीना मुश्किल कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नया प्रोमो जारी हुआ है जिसमें एक कंटेस्टेंट 24 घंटे के अंदर घर से बाहर होने वाला है। वहीं दूसरी तरफ चाहत पांडे ने अविनाश मिश्रा पर पानी फेंककर उनकी नींद उड़ा दी है। बिग बॉस 18 के घर में चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया है।

और पढें: Bigg Boss 18: घर में शुरू होने वाली है नई प्रेम कहानी, ईशा की आंखों में दिख रहा अविनाश के लिए प्यार, एलिस ने किया खुलासा

नए प्रोमो में दिखा अविनाश का गुस्सा- Avinash Mishra Chahat Pandey fight

बिग बॉस 18 के हालिया प्रोमो से यह साबित होता है। बिग बॉस 18 के टीजर में चाहत पांडे रात में गहरी नींद में सो रहे अविनाश पर पानी की बाल्टी फेंकती नजर आ रही हैं। पानी गिरते ही अविनाश मिश्रा भड़क गए। साथ ही चाहत अविनाश से कहती हैं कि ‘मेरे पैर कि जूती भी तुझे प्यार ना करें। थूकती हूं मैं तुम पर और तुम जैसे सोच के लड़कों पर।’ जब अविनाश यह नोटिस करते हैं तो वह चाहत को गंवार का टैग देते हैं और कहते हैं कि गंवार चाहत पांडे का ही संक्षिप्त रूप है। दोनों काफी लंबे समय तक एक-दूसरे से लड़ते रहेंगे।

सलमान खान के शो में चाहत पांडे ने कहा कि अविनाश मिश्रा उन्हें अनपढ़ इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वह गांव से हैं? इस सवाल के जवाब में अविनाश मिश्रा ने कहा कि वह चाहत पांडे से प्यार करते हैं और इसीलिए उन्होंने ऐसा कहा। यह सुनते ही चाहत पांडे का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बिना समय गंवाए चाहत पांडे ने अपनी चप्पल निकाली और अविनाश मिश्रा को खरीखोटी सुनानी शुरू कर दी।

घरवालों को सुनाई गई अरफीन खान की रिकॉर्डिंग

अविनाश के साथ-साथ अरफीन खान को भी घर में कैद होते देखा गया। इस बीच, बिग बॉस ने अरफीन खान की रिकॉर्डिंग बजाई जिसमें वह घरवालों से कह रहे थे कि उनकी पत्नी सारा को यहां नहीं होना चाहिए। बिग बॉस ने फैसला सुनाया और वादा किया कि अगले दिन सारा को घर से बाहर कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस बार घर ने नायरा बनर्जी, विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और मुस्कान बामने को नॉमिनेट किया है।

और पढ़ें: Bigg Boss 18 Eviction: ‘वायरल भाभी’ हेमा शर्मा हुईं सलमान खान के शो से बाहर, गले लगकर रोने लगे कंटेस्टेंट्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here