बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Bollywood Actress Tanushree Dutta)एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी परेशानियों का खुलासा किया। इस वीडियो में उन्होंने रोते हुए कहा कि पिछले चार-पाँच सालों से उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी परेशानियों के बारे में पुलिस से भी मदद मांगी, लेकिन पुलिस से उन्हें यह कहकर वापस भेज दिया गया कि वे शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन आकर रिपोर्ट करें। तनुश्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनके फैंस उन्हें लेकर अपनी चिंता जता रहे हैं। अब सवाल उठता है कि तनुश्री के साथ ऐसा क्या हो गया जिसे लेकर वो इस तरह से बेबस होती नजर आ रही है?
वीडियो में तनुश्री ने क्या कहा? Bollywood Actress Tanushree Dutta
तनुश्री दत्ता ने अपने वीडियो में कहा,‘दोस्तों, मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है। मैंने पुलिस को कॉल किया, और वे आए, लेकिन उन्होंने कहा कि शिकायत लिखवाने के लिए मुझे पुलिस स्टेशन आना पड़ेगा। मैं कल या परसों शिकायत करूंगी, लेकिन मुझे अभी मदद की ज़रूरत है। मैं बहुत परेशान हो गई हूं। चार-पाँच सालों से लगातार परेशान हो रही हूं, जिससे मेरी तबीयत खराब हो गई है। मैं कोई काम नहीं कर पा रही हूं, मेरा घर बिखरा पड़ा हुआ है।’
“मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है… कोई मेरी मदद करे!”
फूट-फूटकर रोती नजर आईं एक्ट्रेस #TanushreeDutta, शेयर किया शॉकिंग वीडियो।
2018 में #MeToo के दौरान आवाज़ उठाने वाली तनुश्री दत्ता ने अब फिर मदद की गुहार लगाई है। उनका दावा है कि वो पिछले 4-5 सालों से मानसिक उत्पीड़न… pic.twitter.com/vgSNVkXJCQ— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) July 23, 2025
नौकरानी के साथ भि एक्ट्रेस का बुरा एक्सपीरियंस
तनुश्री वीडियो में आगे कहती हैं कि घर में नौकरानी रखने की कोशिश भी की थी, लेकिन वो भी बुरा एक्सपीरियंस रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि घर में काम करने आने वाली नौकरानियां चोरी करती हैं, जिससे उन्हें खुद ही सारा काम करना पड़ता है। उन्होंने कहा, “मेरे दरवाजे के बाहर लोग आते हैं, मुझे परेशान करते हैं, और मैं इसका सामना अकेले कर रही हूं। प्लीज, कोई मेरी मदद करो।”
वीडियो के साथ तनुश्री ने एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं इस हैरेसमेंट से तंग आ चुकी हूं, यह 2018 से चल रहा है। हैश टैग #मीटू। आज तंग आकर पुलिस को कॉल किया। प्लीज, कोई मेरी मदद करो, इससे पहले देर हो जाए।” तनुश्री की बातों से यह साफ है कि वह मानसिक तनाव और शारीरिक परेशानियों से जूझ रही हैं, और इस स्थिति से निपटने के लिए उन्हें मदद की जरूरत है।
तनुश्री ने एक और वीडियो किया शेयर
इसके बाद, तनुश्री ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें किसी मशीन की आवाजें सुनाई दे रही हैं। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि लगभग पिछले तीन सालों से, उन्हें अजीब तरह की आवाजें सुनाई दे रही हैं। वह बताती हैं, “मैंने 2020 से लगभग हर दिन छत के ऊपर और दरवाजे के बाहर तेज आवाजों का सामना किया है। मैंने बिल्डिंग प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। अब मैं इन आवाजों के साथ जीने की आदत डाल चुकी हूं और इनसे ध्यान हटाने के लिए हेडफोन लगाती हूं, जिसमें हिंदू मंत्र होते हैं।”
तनुश्री ने यह भी कहा कि इन लगातार परेशानियों से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गई हैं और उन्हें क्रोनिक थकान सिंड्रोम (Chronic Fatigue Syndrome) का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, “सोचिए, कल मैंने पोस्ट किया और आज यह हुआ। अब समझ जाओ आप लोग कि मैं किससे जूझ रही हूं। और भी बहुत कुछ है जो मैं एफआईआर में मेंशन करूंगी।”
बता दें, 2018 में तनुश्री दत्ता तब सुर्खियों में आईं थीं जब उन्होंने अभिनेता नाना पाटेकर पर #MeToo अभियान के तहत उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालांकि, कोर्ट ने इस मामले में नाना पाटेकर के पक्ष में फैसला सुनाया था। अब तनुश्री फिर से अपनी परेशानियों को लेकर चर्चा में हैं और मदद की गुहार लगा रही हैं।
और पढ़ें: Film Aankhen Facts: जिसने चंकी के कान में किया पेशाब, वही बना गोविंदा से भी बड़ा स्टार!