Bollywood News: साल 2025 बॉलीवुड के लिए कई मायनों में खास रहा, लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ हीरो या बड़ी फिल्मों की नहीं रही। इस साल सिल्वर स्क्रीन पर खलनायकों ने ऐसा जलवा दिखाया कि कई फिल्मों में वे ही कहानी के सबसे मजबूत किरदार बनकर उभरे। इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं अक्षय खन्ना, जो आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के रोल को लेकर तारीफें बटोर रहे हैं। उनका खौफनाक लेकिन कंट्रोल्ड अंदाज दर्शकों को इतना पसंद आया कि लोग उन्हें हीरो से ज्यादा याद कर रहे हैं।
2025 में बदली विलेन की परिभाषा (Bollywood News)
इस साल की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि खलनायक सिर्फ डराने या मारधाड़ तक सीमित नहीं रहे। उनके किरदारों में गहराई, स्टाइल और एक अलग सोच देखने को मिली। यही वजह रही कि दर्शकों ने संजय दत्त, जूनियर एनटीआर, रणदीप हुड्डा जैसे सितारों की खलनायकी को हीरो की तरह अपनाया। कई फिल्मों में तो विलेन का असर ही कहानी को आगे ले गया और बॉक्स ऑफिस पर भी इसका सीधा फायदा दिखा।
‘छावा’: औरंगजेब बनकर छा गए अक्षय खन्ना
14 फरवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ में अक्षय खन्ना ने मुगल बादशाह औरंगजेब का क्रूर और सख्त किरदार निभाया। उनका निगेटिव शेड वाला रोल न सिर्फ कहानी के लिए जरूरी साबित हुआ, बल्कि दर्शकों पर भी गहरी छाप छोड़ गया। फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल रही।
‘जाट’: रणदीप हुड्डा का ब्रूटल अवतार
10 अप्रैल को आई सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा ने राणातुंगा नाम के खूंखार विलेन की भूमिका निभाई। उनका खतरनाक लुक, आक्रामक बॉडी लैंग्वेज और सनी देओल के साथ आमने-सामने की टक्कर को खूब सराहा गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया।
‘रेड 2’: रितेश देशमुख ने किया सरप्राइज
1 मई को रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ में सबसे बड़ा सरप्राइज रहे रितेश देशमुख। आमतौर पर कॉमेडी रोल्स के लिए पहचाने जाने वाले रितेश ने केंद्रीय मंत्री दादा मनोहर भाई का निगेटिव किरदार निभाया। उनके डायलॉग, ठंडा लेकिन चालाक अंदाज और स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
‘हाउसफुल 5’: फरदीन खान का क्लाइमेक्स ट्विस्ट
6 जून को रिलीज हुई मल्टीस्टारर कॉमेडी ‘हाउसफुल 5’ में फरदीन खान ने देव डोबरियाल नाम के सरप्राइज विलेन का रोल निभाया। क्लाइमेक्स में उनके किरदार का खुलासा हुआ, जिसने फिल्म को नया मोड़ दे दिया। इतने सितारों के बीच फरदीन का पावरफुल परफॉर्मेंस खास रहा।
‘वॉर 2’ और ‘बागी 4’: एक्शन में छाए विलेन
14 अगस्त को आई स्पाई थ्रिलर ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर का इंटेंस और खतरनाक अंदाज देखने लायक रहा। वहीं 5 सितंबर को रिलीज हुई ‘बागी 4’ में संजय दत्त ने ‘चाको’ नाम के विलेन के रूप में अपने डरावने लुक और दमदार एक्टिंग से माहौल बना दिया।
‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘थामा’: अलग-अलग रंग
19 सितंबर को आई ‘जॉली एलएलबी 3’ में गजराज राव ने जमीन हड़पने वाले बिजनेसमैन हरिभाई खेतान का निगेटिव रोल निभाया, जिसे खूब सराहना मिली। वहीं 21 अक्टूबर को रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ‘यक्षासन’ अवतार दर्शकों को नया और अलग लगा।
‘धुरंधर’: साल का सबसे चर्चित खलनायक
साल के अंत में 5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ ने सबका ध्यान खींच लिया। अक्षय खन्ना का रहमान डकैत इस साल का सबसे चर्चित खलनायक बन गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और यह साफ है कि 2025 में बॉलीवुड में असली स्टार कई बार विलेन ही साबित हुए।









